Loading election data...

झारखंड : एक नवंबर से शुरू होगी मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता, देखें शेड्यूल

इस साल मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एक नवंबर से होगा. यह पुरुष व महिला दोनों वर्गों में आयोजित होगी. यह प्रतियोगिता पंचायत स्तर से शुरू होकर राज्य स्तर तक आयोजित होगी. आइए इसका पूरा शेड्यूल देखते हैं-

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2023 1:02 PM
an image

Jharkhand News: खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय, रांची की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. यह पुरुष व महिला दोनों वर्गों में आयोजित होगी. प्रतियोगिता की शुरुआत एक नवंबर, 2023 से जिले के सभी 194 पंचायतों में होनी है. प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले खिलाड़ियों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता पंचायत स्तर से शुरू होकर राज्य स्तर तक आयोजित होगी. प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी मैच नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे. बताया गया कि जिले भर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के संचालन के लिए पंचायत स्तर पर गठित कमेटी के अध्यक्ष मुखिया होंगे. उनके अलावा कमेटी में बीइइओ, पंचायत सचिव, संबंधित प्रखंड का एक उत्कृष्ट खिलाड़ी व विद्यालय के प्रधानाचार्य (मुखिया द्वारा मनोनीत) शामिल होंगे.

  • आयोजन के लिए पंचायत कमेटियों को मिलेंगे पांच-पांच हजार

  • दूसरे चरण में प्रखंड स्तर पर होगी प्रतियोगिता, खर्च के लिए मिलेंगे 10-10 हजार रुपये

  • तीसरे चरण में होगी जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता

वहीं प्रखंड स्तर पर बीडीओ अध्यक्ष, सीओ सदस्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रखंड के आवासीय/डे-बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक व संबंधित प्रखंड का एक उत्कृष्ट खिलाड़ी शामिल होगा. वहीं जिला स्तरीय आयोजन समिति के अध्यक्ष डीसी, डीडीसी उपाध्यक्ष, डीएसओ सदस्य सचिव, जिला फुटबॉल संघ का एक प्रतिनिधि सहित आवासीय/डे-बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक शामिल रहेंगे.

आयोजन की तिथि

पंचायत स्तर पर एक से 18 नवंबर तक प्रखंड स्तर पर 28 नवंबर से छह दिसंबर तक, देवघर जिला स्तर पर 11 से 20 दिसंबर तक मेगा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स, कुमैठा में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

Also Read: झारखंड : सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में छात्रों के बीच मारपीट, बाहरी गुट भी हुए शामिल, कई घायल

Exit mobile version