Loading election data...

सीएम मेधा छात्रवृत्ति में आवेदनों का टोटा, लक्ष्य से डेढ़ लाख कम आये, अब तक तीन बार बढ़ायी जा चुकी है डेट

सीएम मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी का सातवीं की परीक्षा 55% अंक से पास होना अनिवार्य है. झारखंड में प्रति वर्ष लगभग 5.50 लाख विद्यार्थी सातवीं की परीक्षा पास करते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2023 9:59 AM

झारखंड में सीएम मेधा छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी आवेदन नहीं जमा कर रहे हैं. पिछले तीन माह से आवेदन जमा लिया जा रहा है, इसके बाद भी अब तक लक्ष्य से लगभग डेढ़ लाख कम आवेदन जमा हुए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) अब तक तीन बार आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ा चुका है. 18 जुलाई को फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि थी, जिसे फिर बढ़ाया जा सकता है.

अब तक लगभग 50 हजार आवेदन जमा हुए हैं, जबकि आवेदन जमा होने का लक्ष्य दो लाख है. सीएम मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी का सातवीं की परीक्षा 55% अंक से पास होना अनिवार्य है. राज्य में प्रति वर्ष लगभग 5.50 लाख विद्यार्थी सातवीं की परीक्षा पास करते हैं. इनमें से दो लाख विद्यार्थियों के आवेदन जमा करने का लक्ष्य है. इस वर्ष अब तक पिछले वर्ष से भी कम आवेदन जमा हुए हैं. पिछले वर्ष 75 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया.

चार वर्ष तक मिलते हैं 12 हजार रुपये

सीएम मेधा छात्रवृत्ति के लिए प्रति वर्ष पांच हजार विद्यार्थी चुने जाते हैं. कक्षा सातवीं पास व आठवीं में पढ़ रहे विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होते हैं. छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थी को कक्षा नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए प्रति वर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलती है.

छह जिलों में एक हजार से कम आवेदन

राज्य के छह जिलों से एक हजार से कम आवेदन जमा हुए हैं. इनमें गुमला से 479, गढ़वा से 517, बोकारो से 845, चतरा से 880, सिमडेगा से 908 व खूंटी से 942 आवेदन जमा हुए हैं. राज्य में सबसे अधिक 4647 आवेदन पश्चिमी सिंहभूम जिला से जमा हुए हैं, जबकि पूर्वी सिंहभूम से 4445, रांची से 3915 और साहिबगंज से 3408 आवेदन जमा हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version