Ranchi News : बिरसा मुंडा के वंशज से मिले मुख्यमंत्री, चिकित्सकों से ली जानकारी

रिम्स की आइसीयू में भर्ती बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा से बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने मुलाकात की. वह शाम पांच बजे सीधे ट्रॉमा सेंटर के तीसरे तल्ले पर मंगल मुंडा को देखने गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 11:39 PM

रांची (मुख्य संवाददाता). रिम्स की आइसीयू में भर्ती बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा से बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने मुलाकात की. वह शाम पांच बजे सीधे ट्रॉमा सेंटर के तीसरे तल्ले पर मंगल मुंडा को देखने गये. वहां पर प्रभारी निदेशक डॉ शीतल मलुआ, न्यूरो सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार और क्रिटिकल केयर के विभागाध्यक्ष से मरीज की पूरी जानकारी ली.

मरीज की स्थिति नाजुक : डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मरीज की स्थिति काफी नाजुक है. सर्जरी के बाद उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है. हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रभारी निदेशक डॉ शीतल मलुआ और अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ को बेहतर इलाज मुहैया करने का निर्देश दिया. वहीं, आवश्यकता पड़ने पर रेफर करने की व्यवस्था करने का भी मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया. सीएम ने परिजनों से की बातचीत : मौके पर मुख्यमंत्री ने मंगल मुंडा के परिजनों से भी बातचीत की. रिम्स में मिल रहे इलाज और व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली. बताते चलें कि 25 नवंबर की रात खूंटी में मंगल मुंडा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसके बाद उनको बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाया गया है.

मंगल मुंडा के बारे में पीएमओ को दी गयी जानकारी

भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा की स्थिति आॉपरेशन के बाद से ही गंभीर बनी हुई है. मंगलवार को भी उन्हें होश नहीं आया. भाई कानू मुंडा ने बताया कि मंगल को सिर में गंभीर चोट आयी थी. घटना के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भी अवगत करा दिया गया है. इधर, खूंटी जिला प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाये हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version