Loading election data...

सीएम ने चेंबर को दिया आश्वासन : 31 मई तक चरणबद्ध तरीके से देंगे दुकानें खोलने की अनुमति

झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय में मिला. बैठक की जानकारी देते हुए चेंबर के महासचिव धीरज तनेजा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश में आवश्यकता अनुसार व्यापारिक गतिविधियां शुरू की जा रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2020 12:30 AM
an image

रांची : झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय में मिला. बैठक की जानकारी देते हुए चेंबर के महासचिव धीरज तनेजा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश में आवश्यकता अनुसार व्यापारिक गतिविधियां शुरू की जा रही हैं. चरणबद्ध तरीके से 31 मई तक सभी वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी जायेगी.

झारखंड चेंबर ने ई-कॉमर्स को व्यापार करने की अनुमति देने पर चिंता जतायी. चेंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि इससे सभी खुदरा दुकानदार हतोत्साहित हैं. उन्होंने ई-कॉमर्स कंपनियों को प्रदेश में व्यापार की छूट के निर्णय पर पुनर्विचार का आग्रह किया. कपड़ा व्यवसायी चिंतितझारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनिल जालान ने कहा कि ईद और वैवाहिक सीजन को देखते हुए कपड़ा व्यापारियों ने करोड़ों रुपये के कपड़े का स्टॉक किया है. लेकिन व्यापार संचालन की अनुमति नहीं होने से कपड़ा व्यवसायी चिंतित हैं. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर के महासचिव धीरज तनेजा, पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Exit mobile version