झारखंड में बढ़ेगी CM School Of Excellence की संख्या, 325 आदर्श विद्यालयों में भी नये शैक्षणिक सत्र से शुरू होगी पढ़ाई
झारखंड में उत्कृष्ट विद्यालयों की संख्या बढ़ेगी. इसके अलावा आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रखंड स्तर में 325 आदर्श स्कूल में पढ़ाई शुरू होगी.
रांची : झारखंड में और विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय में अपग्रेड किया जाएगा. वर्तमान में 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय संचालित हैं. इसकी संख्या बढ़ायी जायेगी. इसके अलावा 325 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय में भी आगामी शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू की जायेगी. इसके लिए वित्तीय वर्ष 2025‐26 के बजट में राशि का प्रावधान किया जा सकता है.
बंगाल के तर्ज पर होगी जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई
आगामी बजट में शिक्षाा विभाग की प्राथमिकता को लेकर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के साथ शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य की प्राथमिक कक्षा से लेकर जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई शुरू की जायेगी. इसके लिए आवश्यक राशि का प्रावधान बजट में करने की मांग शिक्षा विभाग की ओर से की गयी है. राज्य में बंगाल के तर्ज पर जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई शुरू की जायेगी.
झारखंड की बड़ी खबरें यहां पढ़ें
26 हजार प्राथमिक शिक्षकों की चल रही है नियुक्ति प्रक्रिया
इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी जल्द ही राज्य का दौरा कर इसकी रिपोर्ट शिक्षा मंत्री को देगी. राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर भी बैठक में चर्चा की गयी. 26 हजार प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियुक्ति को लेकर इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके अलावा हाई स्कूल में भी शिक्षकों की नियुक्ति शुरू की जाएगी.