रांची. कोलकाता में आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से मुलाकात हुई. इस क्रम में सीएम ने उन्हें झारखंड की औद्योगिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए झारखंड आने का आमंत्रण भी दिया. मुकेश अंबानी ने सीएम से शीघ्र झारखंड आने की बात कही. बिजनेस समिट में सीएम खुद ही निवेशकों से बात कर रहे थे. उन्होंंने जेएसडब्ल्यू के चेयरमैन सज्जन जिंदल, आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका के साथ भी बैठक की. उन्होंने दोनों उद्यमियों को भी झारखंड आने का आमंत्रण दिया.
सौरभ गांगुली से हुई मुलाकात
कार्यक्रम में क्रिकेटर सौरभ गांगुली से भी सीएम की मुलाकात हुई. वहीं, आइटीसी प्रमुख संजीव पुरी, अंबुजा नेवटिया समूह के चेयरमैन हर्षवर्द्धन नेवटिया तथा अन्य उद्योगपतियों के साथ भी सीएम की बातचीत हुई. समिट में दुनियाभर के 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं. इनमें से 20 देश इस वार्षिक कार्यक्रम में पार्टनर कंट्री के तौर पर चिह्नित किये गये हैं. बुधवार के कार्यक्रम में ऐसे 25 प्रतिनिधि देशों के राजदूत भी शामिल हुए हैं. इसके साथ ही विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक के वरिष्ठ प्रतिनिधियों सहित 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं.
ममता बनर्जी को शॉल ओढ़ाकर सीएम ने किया सम्मानित
कोलकाता में आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. सीएम हेमंत ने शॉल ओढ़ाकर ममता बनर्जी को सम्मानित किया. साथ ही झारखंड के विभिन्न उत्पादों का एक उपहार भी ममता बनर्जी को सौंपा. उन्होंने ममता बनर्जी के साथ करीब आधा घंटा तक बातचीत की. इस दौरान राजनीति से लेकर आर्थिक गतिविधियों को लेकर बात हुई. साथ में मुख्य सचिव अलका तिवारी व अन्य अधिकारी भी थे.
झारखंड पैवेलियन में भी गये सीएम
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में कई देशों व राज्यों ने अपना-अपना स्टॉल लगाया है. झारखंड ने भी स्टॉल लगाया है. झारखंड के उद्योग विभाग, झारक्राफ्ट व खान विभाग का स्टॉल लगा हुआ है. देर शाम सीएम झारखंड पैवेलियन गये. वहां भी उन्होंने कुछ उद्यमियों से बातचीत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है