CMPDI Athletics : 400 मीटर ओपेन रेस में कमलेश शरण बने विजेता

400 मीटर ओपेन रेस में रांची के कमलेश सोरेन प्रथम, बिलासपुर के प्रशांत दास द्वितीय और सिंगरौली के केशव राय तृतीय रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 12:47 AM

रांची. सीएमपीडीआइ के क्षेत्रीय संस्थान-3 के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान एथलेटिक मीट के दूसरे दिन पुरुष वर्ग के 400 मीटर ओपेन रेस में रांची के कमलेश सोरेन प्रथम, बिलासपुर के प्रशांत दास द्वितीय और सिंगरौली के केशव राय तृतीय रहे. महिला वर्ग के 200 मीटर ओपेन रेस में सिंगरौली की प्रीति देवी पहले, रांची की ऋतु कुमार दूसरे व बिलासपुर की अंजली तीसरे स्थान पर रहीं. वेटरन पुरुषों के शाॅटपुट में आसनसोल के अमित कुमार सिंह प्रथम, रांची के एसएस लुगुन द्वितीय नागपुर के जगजीत सिंह तृतीय रहे. ओपेन शॉटपुट (पु) : पहला- कौशिक मंडल. दूसरा-एस चंद्र शेखर. तीसरा-पी सभापति . महिला वर्ग-मार्था एस, दूसरा-शांति देवी. तीसरा-एस गंगावती. लांग जंप (पु)- पहला-सैकत मुखर्जी. दूसरा-मुकेश कुमार. तीसरा-अमन सिंह. महिला वर्ग- अमृता सिंह-प्रथम, ऋतु कुमार मांगर-द्वितीय, सुधा केन-तृतीय. जैवलिन थ्रो-राहुल कुमार मुण्डा-प्रथम, कौशिक मंडल-द्वितीय एवं आकाश कुमार-तृतीय स्थान. महिला वर्ग-शांति देवी-प्रथम, बी गंगावती-द्वितीय, माधवी वर्मा-तृतीय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version