Loading election data...

Ranchi News : अक्षय पात्र को सीएमपीडीआइ ने दिये छह वाहन

Ranchi News: सीएमपीडीआइ के सीएमडी मनोज कुमार ने सीएसआर परियोजना के तहत हजारीबाग के स्कूली बच्चों के पौष्टिक स्तर में बेहतरी लाने के लिए छह वाहन अक्षय पात्र फाउंडेशन को प्रदान किये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 12:23 AM

रांची. सीएमपीडीआइ के सीएमडी मनोज कुमार ने सीएसआर परियोजना के तहत हजारीबाग के स्कूली बच्चों के पौष्टिक स्तर में बेहतरी लाने के लिए छह वाहन अक्षय पात्र फाउंडेशन को प्रदान किये. वाहन को शुक्रवार को झंडा दिखाकर रवाना किया गया. हजारीबाग जिले के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन वितरण के लिए बेहतर परिवहन सुनिश्चित करना है.

एक लाख स्कूल जानेवाले बच्चे लाभान्वित होंगे

इस परियोजना से हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों के लगभग एक लाख स्कूल जानेवाले बच्चे लाभान्वित होंगे. वाहन मध्याह्न भोजन को स्कूलों को समय पर डिलिवरी करने में सुगमता प्रदान करेंगे. इस परियोजना के लिए चार मार्च को सीएमपीडीआइ ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ एमओयू किया था. मौके पर पर निदेशक शंकर नागाचारी, अजय कुमार, सतीश झा, अच्युत घटक और सीवीओ सुमित कुमार सिन्हा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version