सीएमपीडीआइ को सीबीएम विकास का पीआइए बनाया गया

सीएमपीडीआइ को भारत सरकार ने कोल इंडिया की कंपनियों में कोल विकास के लिए प्रधान कार्यान्वयन (पीआइए) एजेंसी बनाया है. इसके लिए सीएमपीडीआइ, बीसीसीएल, इसीएल के बीच समझौता हुआ. सीएमपीडीआइ इन सहायक कंपनियों के लिए पीआइए होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2020 11:46 PM

रांची : सीएमपीडीआइ को भारत सरकार ने कोल इंडिया की कंपनियों में कोल विकास के लिए प्रधान कार्यान्वयन (पीआइए) एजेंसी बनाया है. इसके लिए सीएमपीडीआइ, बीसीसीएल, इसीएल के बीच समझौता हुआ. सीएमपीडीआइ इन सहायक कंपनियों के लिए पीआइए होगी.

वह गैस की घरेलू मांग को पूरा करने के लिए कोल बेड मिथेन गैस निकासी की सुविधा तथा खानों और कोयला उत्पादन की सुरक्षा बढ़ाने पर कार्य करेगी. कोयला सचिव अनिल कुमार जैन ने कहा कि अब कोल इंडिया को सीबीएम के क्षेत्र में काम करने के लिए भी जाना जायेगा. मौके पर सीएमपीडीआइ के सीएमडी शेखर सरन ने कहा कि कंपनी के विधिकरण की दिशा में यह एक और कदम है.

Next Article

Exit mobile version