झारखंड में सीओ और एएसओ के 100 से अधिक पद रिक्त, लेकिन प्रमोशन की आस में बैठे सीआइ नहीं मिल रही प्रन्नति
झारखंड के सीओ और एएसओ के 100 से ज्यादा पद खाली हैं, वहीं कई सीआइ जो प्रमोशन की आस लगाये बैठे हैं लेकिन उनलोगों को प्रन्नति नहीं मिल पा रही है. तो कई सीआइ बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो गये.
रांची : राज्य भर में अंचल अधिकारी (सीओ) व सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (एएसओ) के 100 से अधिक पद रिक्त हैं, लेकिन अंचल निरीक्षकों को इन पदों पर प्रोन्नति नहीं मिल पा रही है. राज्य में प्रोन्नति पर रोक लगने के आदेश के पहले से ही इनकी प्रोन्नति लटकी हुई है. ऐसे में बड़ी संख्या में अंचल निरीक्षक प्रमोशन की आस में बैठे हैं.
वहीं, कई अंचल निरीक्षक बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो गये हैं. इसके पूर्व अंचल निरीक्षकों को अंचल अधिकारी व सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर प्रमोशन दिया गया था, इसके बाद से प्रोन्नति नहीं दी जा सकी है.
राजस्व सेवा के कर्मियों का कहना है कि प्रोन्नति नहीं मिलने की वजह से कर्मियों की कार्य क्षमता पर भी असर पड़ता है. इन्हें प्रोन्नति देकर अंचल अधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बना देने से अधिकतर रिक्त पद भर जायेंगे.
Posted By : Sameer Oraon