24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ ने की मधुकाॅन कंपनी के प्लांट में बालू स्टॉक की जांच

प्रभात खबर में मुधकॉन कंपनी के प्लांट में अवैध बालू आपूर्ति की खबर छपने के बाद हरकत में आये सीओ

प्रतिनिधि, डकरा : केडीएच में सॉयलो प्रोजेक्ट का काम कर रही मधुकॉन कंपनी के प्लांट में स्टॉक बालू संबंधी खबर प्रभात खबर में छपने के बाद मंगलवार को खलारी सीओ प्रणव अंबष्ट ने निरीक्षण किया. उन्होंने बालू, चिप्स, जमीन और राज्य सरकार से संबंधित विभाग के काम के आदेश को लेकर कंपनी के महाप्रबंधक इदरिश अंसारी से पूछताछ की. जीएम ने बताया कि चार लोगों को बालू सप्लाई का काम दिया गया है. सीओ ने बालू कहां से आने की बात पूछी. उन्होंने चतरा जिला के हंटरगंज से बालू आने की बात कही. साथ ही अन्य बालू के बारे में कहा कि देखकर बतायेंगे. उन्होंने चार बालू सप्लायरों में सिर्फ शिलाजीत महतो का नाम लिया. गिट्टी के बारे में कागज देखकर जानकारी देने की बात कही. 70 हजार सीएफटी स्टाॅक मिला बालू : महाप्रबंधक इदरिश अंसारी ने सीओ को बताया कि अभी 70 हजार सीएफटी बालू का स्टाॅक प्लांट में है. सभी का चालान है. गिट्टी का स्टाॅक वे नहीं बता पाये. हालांकि जानकार लोगों ने बताया कि बालू का स्टाॅक बताये गये आंकड़े से अधिक है. गलत जानकारी पर एफआइआर होगा : सीओ : सीओ ने कहा कि बालू का स्टॉक देखकर प्रतीत होता है कि यह अवैध रूप से जमा किया गया है. बुधवार को सुबह कंपनी के दिये चालान की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. सीओ ने कंपनी के जीएम को कहा कि जांच में गलत पाया गया तो आपके विरुद्ध एफआइआर कराया जायेगा. प्लांट में सीओ के पहुंचने के पहले ही पुलिस के एक अधिकारी वहां पहुंचे हुए थे. यह देखकर सीओ अचंभित हो गये. उन्होंने उक्त पुलिस अधिकारी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वे सीसीटीवी फुटेज देखने आये थे. काॅन्फिडेंस में हैं डीएमओ : सीओ के पूछताछ के दौरान जब कंपनी के स्टोर इंचार्ज परेशान दिखे तो उसी कंपनी के अधिकारी ने समझाया कि कुछ नहीं होगा. यह सब देखने का काम डीएमओ का है और वो काॅन्फिडेंस में हैं. इसलिए चिंता नहीं करना है. चालान की जांच से खुलेंगे रहस्य : चालान की जांच करने पर रहस्य से पर्दा उठेगा. जैसे चालान कहां का है और संबंधित घाट किस कंपनी या व्यक्ति का है. कंपनी बालू सप्लाई के एवज में संबंधित कंपनी या व्यक्ति को पेमेंट कर रही है या किसी और को, राॅयल्टी जमा किया जा रहा है या नहीं, ढुलाई (ट्रांसपोर्टिंग रुट) चार्ट बना हुआ है या नहीं, बालू की क्या कीमत कंपनी सप्लायर को भुगतान कर रही है. जिसके अकाउंट में कंपनी पेमेंट भेज रही है, उसका संबंधित बालू घाट से क्या संबंध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें