रांची. यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनों में स्थायी रूप से कोच की संख्या बढ़ायी गयी है. ट्रेन संख्या 18628 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस में 22 अप्रैल से कोच की संख्या में वृद्धि की गयी है. वहीं, ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा-रांची में 27 अप्रैल से, ट्रेन संख्या 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस में 23 अप्रैल से व ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में 23 अप्रैल से कोच की संख्या बढ़ायी गयी है. उक्त ट्रेनों में अब जेनरेटर यान के एक कोच, एसएलआरडी के एक कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, सामान्य श्रेणी चेयरकार के 08 कोच, वातानुकूलित चेयरकार के 02 कोच एवं वातानुकूलित थ्री टियर के 02 कोच सहित कुल 18 कोच लगे रहेंगे. वहीं, ट्रेन संख्या 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में 22 अप्रैल से व ट्रेन संख्या 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में 23 अप्रैल से एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 09 कोच, वातानुकूलित थ्री टियर के 02 कोच, वातानुकूलित टू टियर के 01 कोच एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह वातानुकूलित टू टियर (संयुक्त कोच) के 01 कोच सहित 19 कोच लगे रहेंगे. ज्ञात हो कि उक्त ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाये जाने से यात्रियों को सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

