24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : लालपुर में बिना अनुमति के बेसमेंट में चल रहा कोचिंग सेंटर

बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर से निकलने का कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है. दिल्ली के राजेंद्र नगर में बेसमेंट में पानी भरने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनेवाले तीन विद्यार्थियों की हो चुकी है मौत.

अभिषेक रॉय, रांची. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बीते दिनों एक भवन के बेसमेंट में पानी भरने से सेल्फ स्टडी सेंटर में डूबने से तीन विद्यार्थियों (दो छात्रा व एक छात्र) की मौत हो गयी थी. इस घटना से रांची को भी सचेत रहने की जरूरत है. इधर, लालपुर स्थित प्रणामी हाइट्स के बेसमेंट में कोचिंग सेंटर ”विद्यापीठ” का संचालन हो रहा है. कोचिंग इंडस्ट्री की बड़ी फ्रेंचाइजी ”फिजिक्स वाला” के अधीन इसका संचालन किया जा रहा है. यहां कोचिंग का प्रवेश मार्ग एक ही है, जो दर्जनभर सीढ़ियों के सहारे नीचे बेसमेंट की ओर जाता है. सीढ़ियां उतरते ही कोचिंग का गेट है. इसके अलावा कोचिंग सेंटर से निकलने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है. मंगलवार को तेज बारिश के बाद इस भवन के सामने पानी जमा हो गया था. कोचिंग आनेवाले विद्यार्थियों का कहना है कि फ्लोर की टाइल्स फिसलन भरी है. इससे सीढ़ियां चढ़ने-उतरने के क्रम में अक्सर गिर जाते हैं.

संस्थान में हैं 500 से अधिक विद्यार्थी

कोचिंग संस्थान विद्यापीठ के प्रणामी हाइट्स स्थित सेंटर पर 500 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं. यहां आइआइटी-जेइइ (इंजीनियरिंग) और नीट यूजी (मेडिकल) प्रवेश परीक्षा की तैयारी करायी जाती है. यहां विद्यार्थी नियमित रूप से क्लास करने पहुंचते हैं. इसके अलावा फाउंडेशन बैच में कक्षा आठवीं से 10वीं तक के विद्यार्थी भी जुड़े हुए हैं. संस्थान में दिनभर विद्यार्थियों की क्लास चलती है.

इसी भवन के छठे माले पर चलता है बार

हाइकोर्ट का आदेश है कि शैक्षणिक संस्थान और मंदिर के 200 मीटर दायरे में शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए. जबकि, लालपुर स्थित प्रणामी हाइट्स के बेसमेंट में जहां विद्यापीठ कोचिंग का संचालन हो रहा है. वहीं, तीसरे तल्ले पर एक और कोचिंग सेंटर राजहंस एकेडमी का भी संचालन हो रहा है. इसी बिल्डिंग के छठे तल्ले पर एक रेस्टोरेंट एंड बार भी चलता है.

बोले अधिकारी

किसी भी भवन के बेसमेंट में आमतौर पर पार्किंग होती है. कुछ लोग इसे गोडाउन के रूप में उपयोग करते हैं. लेकिन, बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चलाने की अनुमति नहीं है.

-अरुण कुमार, टाउन प्लानर, नगर निगमB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें