25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ मेन में कोचिंग संस्थानों का ऐसा रहा प्रदर्शन, जानें किस इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट को मिला 100 प्रतिशत अंक

एनटीए ने जेइइ मेन के पहले चरण के परिणाम घोषित हो गए हैं. मोशन एजुकेशन, एलन करियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड और आकाश बायजूस के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा. ऋषि शेखर ने 300 में 300 अंक प्राप्त किये हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन के पहले चरण के परिणाम घोषित हो गए हैं. मोशन एजुकेशन, एलन करियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड और आकाश बायजूस के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा. ऋषि शेखर ने 300 में 300 अंक प्राप्त किये हैं. मोशन के 61 फीसदी स्टूडेंट्स को जनरल कटऑफ के बराबर मार्क्स मिले हैं, तो एलन के 2822 स्टूडेंट्स ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर हासिल किया है. आकाश बायजूस के एक छात्र ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

मोशन के 61 फीसदी स्टूडेंट्स को जनरल कटऑफ के बराबर अंक
Undefined
जेइइ मेन में कोचिंग संस्थानों का ऐसा रहा प्रदर्शन, जानें किस इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट को मिला 100 प्रतिशत अंक 4

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेइइ मेन के पहले चरण का परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें मोशन एजुकेक्शन के स्टूडेंट्स ने शानदार सफलता अर्जित की है. इंडिविजुअल या ओवरआल स्कोर में मोशन के 10 विद्यार्थियों ने 100 और 22 ने 99.90 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं. मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीइओ नितिन विजय ने बताया कि मोशन के 10 हजार 592 विद्यार्थियों ने 2024 में जेइइ मेन परीक्षा दी थी. उसमें से 6 हजार 495 ने 91 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं यानी हमारे 61.319 फीसदी स्टूडेंट्स ने जनरल की कटऑफ के बराबर अंक हासिल किए हैं. इंडिविजुअल या ओवरआल स्कोर में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वालों में ईशान गुप्ता, विशारद श्रीवास्तव, हार्दिक अग्रवाल, अमर सिन्हा, शार्दुल जोशी, नारायण बाहेती, राहुल तिवारी, अभिनव श्रीवास्तव, मोहित गुनानी, गोविंद तेली सहित दस विद्यार्थी शामिल हैं. इसमें गोविंद तेली हिंदी माध्यम का विद्यार्थी है. गोविंद ने फिजिक्स में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. मेदिनी, अमितकुमार सिंह, चिरंतन, गौरव सोलंकी, रविशंकर कुमार, आरव वर्मा, राहुल श्रीवास्तव, अन्वेष प्रधान, आकाश कुमार ने 99.97 से 99.91 पर्सेंटाइल के बीच अंक हासिल किए हैं.

एलन के 2822 स्टूडेंट्स को 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर
Undefined
जेइइ मेन में कोचिंग संस्थानों का ऐसा रहा प्रदर्शन, जानें किस इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट को मिला 100 प्रतिशत अंक 5

जेइइ-मेन 2024 के जनवरी सेशन के परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टिट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है. संस्था के निदेशक डॉ बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन के 2822 स्टूडेंट्स ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया है. इसमें 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने ओवरआल 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है, जिसमें चार स्टूडेंट्स हिमांशु, आदित्य कुमार, नील कृष्णा और दक्षेश मिश्रा ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक तथा इशान गुप्ता व मीत विक्रम भाई ने भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. इंस्टिट्यूट की छात्रा द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने गर्ल कैटेगिरी में आल इंडिया टॉप किया है. इंडिविजुअल सब्जेक्ट वाइज 100 पर्सेंटाइल की बात करें तो 191 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने फिजिक्स में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है, वहीं 68 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने कैमेस्ट्री तथा 69 स्टूडेंट्स ने मैथ्स में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है.

आकाश बायजूस के छात्र ऋषि शेखर शुक्ला ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल
Undefined
जेइइ मेन में कोचिंग संस्थानों का ऐसा रहा प्रदर्शन, जानें किस इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट को मिला 100 प्रतिशत अंक 6

जेइइ (मेन) 2024 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. आकाश बायजूस के छात्र रहे ऋषि शेखर शुक्ला ने100 पर्सेंटाइल हासिल कर अपने संस्थान का नाम रोशन किया है. ऋषि शेखर ने 300 अंकों की परीक्षा में से कुल 300 अंक प्राप्त किये हैं. उन्होंने अपनी शानदार सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और आकाश बायजूस के शिक्षकों को दिया है. उन्होंने बताया, जेइइ की तैयारी के दौरान मैंने फोर स्टेप स्ट्रेटजी अपनायी. हर कॉन्सेप्ट को समझने के लिए मैंने इस रणनीति को अपनाया. सबसे पहले क्लास में टीचर जो भी पढ़ाते थे, उस लेक्चर को ध्यान से सुनता था. फिर प्रॉब्लम सॉल्व करता था. इसके बाद अगर कोई कन्फ्यूजन रहता था, उसे अपने शिक्षकों की मदद से दूर करता था. अंत में टेस्ट के दौरान की गयी अपनी गलतियों का विश्लेषण कर उसे दूर करने की कोशिश करता था. यही मेरी सफलता का मूलमंत्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें