9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला संकट का असर : एनटीपीसी ने बिजली आपूर्ति घटायी, झारखंड में हो रही लोड शेडिंग

झारखंड में कोयले का संकट गहराता जा रहा है, जिसकी वजह से एनटीपीसी ने बिजली की आपूर्ति घटा दी है. पूरे राज्य में 485 मेगावाट बिजली कम मिल रही है. परिणाम यह है कि झारखंड में लोड शेडिंग बढ़ती ही जा रही है

रांची : पावर प्लांटों में कोयला संकट का असर गुरुवार को झारखंड में दिखने लगा है. पूरे राज्य में लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. बिजली उत्पादक कंपनियों ने राज्य की बिजली आपूर्ति में कटौती कर दी है. एनटीपीसी आधे से भी कम बिजली की आपूर्ति कर रहा है. दूसरी ओर सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) द्वारा विंड पावर से उत्पादित बिजली दी जा रही है.

इसमें भी 100 मेगावाट की कटौती की गयी है. पूरे राज्य में 485 मेगावाट बिजली कम मिल रही है. राज्य में पीक आवर में 2100 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ती है, जबकि 1615 मेगावाट बिजली ही मिल रही है. परिणामत: राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में लोड शेडिंग हो रही है. डीवीसी कमांड एरिया में भी तीन से चार घंटे की शेडिंग की जा रही है.

सिकिदिरी हाइडल फुल लोड पर :

रांची के सिकिदिरी हाइडल से फुल लोड (109 मेगावाट) बिजली मिल रही है. इससे रांची को बिजली दी जा रही है.

485 मेगावाट बिजली की हुई कटौती

1615 मगावाट बिजली ही मिल रही है राज्य को, 2100 मेगावाट की जरूरत

किस प्लांट से कितनी कटौती
प्लांट स्वीकृत कटौती वजह

एनटीपीसी बाढ़ 84 60 कोयला की कमी

एनटीपीसी फरक्का-1 144 80 कोयले का भीगना

एनटीपीसी फरक्का-3 62 40 कोयले का भीगना

इनलैंड पावर 55 55 तकनीकी कारणों से यूनिट बंद

टीवीएनएल 300 150 कोयले की कमी से एक यूनिट बंद

रिन्यूएबल एनर्जी 300 100 हवा की कम गति

कुल कटौती 485

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें