रांची : कोल इंडिया ने अपने कर्मियों के इलाज के लिए सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची जारी की है. कोल इंडिया ने पूरे देश में 364 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया है, इनमें राज्य के 23 अस्पताल भी हैं. वहीं, राजधानी रांची के तीन नये अस्पताल पल्स, सैम्फोर्ड और मां रामप्यारी अस्पताल को भी शामिल किया गया है. कर्मी और उनके परिजन अब इन अस्पतालों में सभी तरह का इलाज करा कर कोल इंडिया की मेडिकल स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.
कोल इंडिया ने पिछले छह माह में दर्जन भर अस्पतालों को नयी सूची में डाला है. विशाखापत्तनम का मेडिकवर हॉस्पिटल व ओमेगा हॉस्पिटल को भी सूची में डाला गया है. रांची के सैम्फोर्ड, मां रामप्यारी और पल्स अस्पताल को भी 31 दिसंबर 2021 को सूचीबद्ध किया गया है.
रायपुर से बालको मेडिकल सेंटर, नोएडा के यातर्थ वेलनेस हॉस्पिटल एंड ट्राॅमा सेंटर, नयी दिल्ली के श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, नागपुर के ओकेइ आई हॉस्पिटल, किंग्सवे हॉस्पिटल, नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट, एसएम विश्वकर्मा मेमोरियल हॉस्पिटल को भी इसी सूची में रखा गया है.
कोलकाता के एचसीजी इको कैंसर सेंटर, जबलपुर के स्वास्तिक मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, बेस्ट सुपर स्पेशियालिटी सेंटर, भिलाई के मित्तल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंस, विकास मल्टी स्पेशियालिटी को पिछले छह माह के दौरान कोल इंडिया ने सूचीबद्ध किया है.
आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्रालि, राज अस्पताल, रानी अस्पताल, श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल, देवकमल अस्पताल, गुलमोहर अस्पताल, राम प्यारी ऑर्थो हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, कमल आई क्लिनिक, कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल, शिशिर सेवा केंद्र, भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियालिटी सेंटर, ऑर्किड मेडिकल सेंटर, पल्स अस्पताल, सैम्फोर्ड अस्पताल.
असर्फी हॉस्पिटल लिमिटेड, एशियन द्वारिका दास जलान सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल, प्रगति मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर. बोकारो : सुरगी सेंटर, केएम मेमोरियल एंड रिसर्च सेंटर व मुस्कान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर.
ब्रह्मानंद नारायण हृदयालय व मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल.
Posted By: Sameer Oraon