12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : झारखंड को सबसे अधिक पैसा दिया कोल इंडिया ने

कोल इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अक्तूबर माह तक झारखंड को सबसे अधिक 7624.83 करोड़ रुपये दिया है.

मनोज सिंह, रांची. कोल इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अक्तूबर माह तक झारखंड को सबसे अधिक पैसा दिया है. अक्तूबर माह तक झारखंड को 7624.83 करोड़ रुपये दिया गया है. यह अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है. कोल इंडिया ने झारखंड के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पं बंगाल को भी विभिन्न मद में पैसा दिया है.

2253 करोड़ रुपये रॉयल्टी मिला है झारखंड को

झारखंड को कोल इंडिया ने अक्तूबर माह तक 2253 करोड़ रुपये रॉयल्टी के रूप में दिया है. छत्तीसगढ़ को 1317, मध्य प्रदेश को 1487, महाराष्ट्र को 1075 करोड़ रुपये रॉयल्टी के रूप में मिला है. उत्तर प्रदेश को भी 300.57 करोड़ रुपये रॉयल्टी के रूप में दिया गया है. कोल इंडिया इन राज्यों में खनन का काम करती है. इसके अलावा दिल्ली को भी टैक्स मद में कुछ राशि दी गयी है. उत्तर प्रदेश को कोल इंडिया ने कुल 1056, ओडिशा को 7456, महाराष्ट्र को 3147, मध्य प्रदेश को 5963 करोड़ रुपये दिया गया है. छत्तीसगढ़ को 6214 तथा असम को 33.46 करोड़ रुपये विभिन्न मद में मिला है.

तीन-तीन कंपनियां करती है खनन

झारखंड में तीन-तीन कोयला कंपनियां खनन का काम करती हैं. दो कंपनी सीसीएल और बीसीसीएल का पूरा खनन क्षेत्र झारखंड में ही है. वहीं, इस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड भी झारखंड के संताल परगना वाले हिस्से में खनन का काम करता है. सीएमपीडीआइ भी यहां कई तरह की गतिविधियां चलाती है. वहां से होने वाली आय का हिस्सा भी झारखंड को मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें