रांची में कोल इंडिया लिमिटेड का 25 अप्रैल से दो दिवसीय ‘CSR कॉन्फ्रेंस 2023’, जानें क्या कुछ होगा खास
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में 25 और 26 अप्रैल को CSR कॉन्फ्रेंस 2023 अयोजित किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, इस CSR कॉन्फ्रेंस 2023 कई ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों द्वारा "री-इंजीनियरिंग CSR" विषय पर चर्चा की जानी है.
CSR Conference 2023 : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में 25 और 26 अप्रैल को CSR कॉन्फ्रेंस 2023 अयोजित किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, इस CSR कॉन्फ्रेंस 2023 कई ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों द्वारा “री-इंजीनियरिंग CSR” विषय पर चर्चा की जानी है. साथ ही साथ ही कोयला कंपनियों की सर्वोत्तम CSR योजनाओं को भी प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया जायेगा.
सीसीएल सहित सहायक कंपनियों के कई प्रतिभागियों ने लेंगे भाग
दो दिवसीय इस सम्मेलन में कोल इंडिया और सीसीएल सहित इसकी सभी सहायक कंपनियों के कई प्रतिभागियों ने भाग लेने की जानकारी है. साथ ही बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीणा उपस्थित रहेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल भी मौजूद थे. यह कॉन्फ्रेंस दो दिनों तक चलेगा जहां तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होना है.
दो दिवसीय कार्यक्रम में एक्स्पर्ट्स रखेंगे अपनी बात
रांची स्थित दरभंगा हाउस में आयोजित होने वाले दो दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन सुबह करीब 9 बजे से पंजीयन शुरू होगा. उसके बाद सभी एक्स्पर्ट्स वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे और जरूरी सुझाव साझा करेंगे. साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान पैनल डिस्कशन भी होना है. वहीं, कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए है. दूसरे दिन के कार्यक्रम में ब्रेनस्टोरमिंग जैसे कुछ दिलचस्प सेशन भी देखने को मिलेंगे.
Also Read: JAC Board Result 2023 : इस दिन जारी होगा मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट, यहां देखें Direct Link
कई लोग रहेंगे मौजूद
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में कई जानें-मानें लोगों के आने की उम्मीद जतायी जा रही है. साथ ही कार्यक्रम में सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के CMD पी. एम. प्रसाद, CIL (P&IR) के निदेशक विनय रंजन, जीएम (SD & CSR), CCL, HOD (CSR) CIL, सहित कई लोग अपने विचार प्रस्तुत कर सकते है.