17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया मैराथन : रांची के मोरहाबादी समेत इन सड़कों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, जानें नए रूट

रांची में रविवार को कोल इंडिया की तरफ से मैराथन का आयोजन किया गया है. कोल इंडिया मैराथन की शुरुआत सुबह करीब 4 बजे से होगी और यह 10 बजे खत्म होगी. ऐसे में कोल इंडिया की तरफ से आम लोगों के लिए भी कुछ अपील की गयी है और व्यस्त रहने वाले कुछ सड़कों के बारे में जानकारी साझा की गयी है.

कोल इंडिया मैराथन : रांची में रविवार 26 मार्च को कोल इंडिया की तरफ से मैराथन का आयोजन किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, कोल इंडिया मैराथन की शुरुआत सुबह करीब 4 बजे से होगी और यह 10 बजे खत्म होगी. ऐसे में कोल इंडिया की तरफ से आम लोगों के लिए भी कुछ अपील की गयी है और व्यस्त रहने वाले कुछ सड़कों के बारे में जानकारी साझा की गयी है. बता दें कि यह मैराथन मोरहाबादी से शुरू होकर कांके अम्बेडकर चौक तक जाएगी और वापस उसी रास्ते से आएगी.

ये है रूट की मैपिंग

ऐसे में अगर आम लोगों की बात करें तो इन रूट में अगर आप अपने वाहन से आते है तो आपको निराशा हाथ लग सकती है. जारी सूचना के अनुसार कुछ रास्तों की यातायात व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गयी है.

  • पिठोरिया चौक से कांके रोड होकर राम मंदिर आने वाले मार्ग में वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

  • पिठोरिया चौक से कांके रोड होकर राम मंदिर आने वाली सभी वाहन विपरीत मार्ग (रॉन्ग साईड कैरेज वे ) के माध्यम से जा सकेंगे.

  • राम मंदिर चौक से सिदो-कान्हू मोड़, राजकीय अतिथिशाला होकर मोरहबादी तक वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

  • राम मंदिर से मोरहाबादी जाने वाले सभी वाहन सूचना भवन- ATI मोड़- SSP आवास मोड़- करमटोली चौक होकर मोरहाबादी की ओर परिचालित होगी.

बता दें कि ये गाइडलाइन 26 मार्च सुबह 4 बजे से 10 बजे तक के लिए ही मान्य होगा.

Also Read: रांची : नियोजन नीति के विरोध में छात्रों ने निकाला आक्रोश मार्च, कहा- ‘नौकरी पर पहला हक हमारा’

इन रास्तों से गुजरेगा मैराथन

कार्यक्रम की अगर बात करें तो 26 मार्च को सुबह 4 बजे यह मैराथन मोरहाबादी मैदान फुटबॉल स्टेडियम पूर्वी गेट से शुरू होकर राजकीय अतिथिशाला– सिदो-कान्हू मोड़- राम मंदिर – सी.एम.पी.डी.आई. – कांके चौक लॉ यूनिवर्सिटी – बाढू चौक- अम्बेडकर चौक – सुतियाम्बे तक जाएगी और दुबारा इसी रास्ते से वापस मोरहाबादी मैदान फुटबॉल स्टेडियम पूर्वी गेट तक आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें