Coal India Marathon: कोल इंडिया के तत्वावधान में सीसीएल कोल इंडिया मैराथन का आयोजन रविवार की सुबह 4.30 बजे से मोरहाबादी में किया गया. इसमें पूरे देश भर से पांच हजार से अधिक धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. मैराथन में महिलाओं और पुरुषों की चार श्रेणियों को रखा गया है. मैराथन को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है. इसमें जिला प्रशासन, राज्य सरकार, स्कूल और कॉलेजों का सहयोग मिला. इसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हुए. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के तकनीकी सहयोग से बड़े पैमाने पर इस मैराथन का आयोजन किया है. इसमें 1035 महिला प्रतिभागी और 4679 पुरुष शामिल हुए. इसके अलावा अलग-अलग वर्ग के धावक शामिल हुए. शनिवार को मोरहाबादी के बिरसा मुंडा स्टेडियम में बनायी गयी जगह में अपना बिब नंबर लेने के लिए लोग और धावक कतार में लगे रहे.
शुरू होने का ये है समय
-
फुल मैराथन 4.30 बजे सुबह शुरू हुई
-
हाफ मैराथन 4.55 बजे सुबह शुरू हुई
-
10 किमी 5.30 बजे सुबह शुरू हुई
-
पांच किमी 8.30 बजे सुबह शुरू हुई
फुल मैराथन के विजेता को मिलेंगे तीन लाख
फुल मैराथन में प्रथम स्थान पाने वाले धावक को तीन लाख रुपये का नगद इनाम दिया जायेगा. हाफ मैराथन में प्रथम स्थान पानेवाले धावक को दो लाख रुपये और 10 किमी में प्रथम स्थानवाले को एक लाख रुपये इनाम में दिया जायेगा. वहीं सभी दौड़ के लिए सातवें स्थान तक नगद पुरस्कार रखा गया है. इसके अलावा कोल इंडिया द्वारा इस दौड़ में विभिन्न श्रेणियों को मिलाकर पुरस्कार स्वरूप 29.7 लाख रूपये की राशि प्रदान की जायेगी.
पांच किमी में सबसे अधिक 2086 पुरुष व 603 महिलाएं
फुल मैराथन में 403 पुरुष व 53 महिलाएं, हाफ मैराथन के लिए 492 पुरुष व 72 महिलाएं, 10 किमी के लिए 1698 पुरुष व 307 महिलाएं, जबकि पांच किमी के लिए 2086 पुरुष और 603 महिलाओं ने निबंधन कराया है.
Also Read: रांची के इस जगह पर 15 अप्रैल से लगेगी नाइट मार्केट, जानें नगर निगम ने क्या रखी है शर्त