कोल इंडिया के 1764 कर्मचारी बन सकेंगे अधिकारी, गुजरना होगा इन प्रोसेस से, चार अगस्त से कर सकेंगे आवेदन
कंपनी सेक्रेटरी के दो पदों पर भी नियुक्ति होगी. चयनित कर्मचारी इ-1 रैक में प्रोन्नति पायेंगे. अधिकारी बनने के लिए 200 अंकों की परीक्षा देनी होगी. पास करने के लिए न्यूनतम 110, एससी, एसटी और दिव्यांग को 90 अंक लाना होगा.
कोल इंडिया के 1764 कर्मचारियों को अधिकारी बनने का मौका मिलेगा. चार अगस्त से दो सितंबर तक इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं. इसमें 1366 अनारक्षित पद, 255 एससी और 143 पद एसटी के लिए आरक्षित रखा गया है. कंपनी के कर्मी इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल के 477, इलेक्ट्रोनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन के 12, पर्यावरण के 32, उत्खनन के 341, वित्त के 25 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया है.
Also Read: झारखंड कारखाना संशोधन बिल पास : शाम सात से सुबह छह बजे तक फैक्टरी में काम कर सकेंगी महिलाएं
इसके अतिरिक्त हिंदी के चार, लीगल से 22, मार्केटिंग एंड सेल्स के 89, मैटेरियल मैनेजमेंट के 125, कार्मिक के 114, जनसंपर्क के तीन, सचिवालय के 32, सुरक्षा के 83, सिस्टम के 72 तथा सिविल के 331 पद के लिए भी विज्ञापन निकाला गया है. कंपनी सेक्रेटरी के दो पदों पर भी नियुक्ति होगी. चयनित कर्मचारी इ-1 रैक में प्रोन्नति पायेंगे. अधिकारी बनने के लिए 200 अंकों की परीक्षा देनी होगी. पास करने के लिए न्यूनतम 110, एससी, एसटी और दिव्यांग को 90 अंक लाना होगा.