जबलपुर हाइकोर्ट के आदेश के बाद कोल इंडिया ने 2.31 लाख कोयलाकर्मियों के वेतन भुगतान पर अगले दो से तीन दिनों में होने की संभावना है. कोल इंडिया ने रविवार को ही 11 बजे के करीब अगले आदेश तक के लिए रोक लगाने का आदेश जारी किया था. मजदूर प्रतिनिधियों को जब इसकी सूचना मिली तो उन लोगों ने विरोध शुरु किया. इसके बाद कोल इंडिया के ही जीएम गौतम बनर्जी ने आदेश में लिखा कि अगले दो से तीन दिनों तक वेतन भुगतान स्थगित रहेगा.
यह आदेश तीन बजे करीब सभी कंपनियों को भेजा गया. जबलपुर हाइकोर्ट ने कोयलाकर्मियों का वेतन समझौता रद्द कर दिया है. कोयलाकर्मियों को फिलहाल सितंबर का वेतन नहीं मिला. आम तौर पर कर्मियों को माह की पहली तारीख को वेतन मिल जाता है. अदालत ने कोयलाकर्मियों के नये वेतन समझौते को रद्द कर दिया है. आदेश दिया है कि 60 दिनों के अंदर अधिकारी और कर्मचारी के बीच उत्पन्न वेतन विसंगति मामले पर डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज का मंतव्य प्राप्त कर अनुमति ले लें.