कोल इंडिया के कई अफसरों को मिला प्रमोशन, जानें कौन क्या बनें, ये है पूरी लिस्ट

कोल इंडिया के इ-4 रैंक के अधिकारियों का प्रमोशन इ-5 (मैनेजर) के पद पर हुआ है. इसमें सीसीएल और सीएमपीडीआइ के अधिकारी भी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 14, 2022 10:14 AM

रांची : कोल इंडिया ने विभिन्न संवर्ग के इ-4 रैंक (डिप्टी मैनेजर) का प्रमोशन इ-5 (मैनेजर) के पद पर किया है. इसमें सीसीएल और सीएमपीडीआइ के अधिकारी भी हैं. वित्त के संदीप कुमार सिंह को भी मैनेजर बनाया गया है. लीगल से महेंद्र प्रताप को भी प्रमोशन दिया गया है. जिनको प्रमोशन मिला है.

सीसीएल (सिविल) :

संजय सिंह, सुशील मनोहर भास्कर, सतीश कुमार सिन्हा, प्रेमजीत सिंह (सीएमपीडीआइ), गौरव कुमार तिवारी, प्रशांत कुमार (सीएमपीडीआइ), विवेक कुमार, वाइएस रेड्डी (सीएमपीडीआइ).

पर्यावरण (सीएमपीडीआइ) :

पायल बेरा, प्रेमशंकर कुंवर, सुभाश्री पटनायक, नीरज कुमार सिंह, कुमारा वेल, मनीष यादव, आशुतोष कुमार, वासुदेव कन्नाहुजिया व नीरज कुमार.

जियोलॉजी (सीएमपीडीआइ) :

शंभु कुमार, अपूर्वा दास, कौश्तव कौशिक, अनिर्वन भद्रा, प्रणव शंकर अनू, पल्लवी चक्रवर्ती, आशी रॉय, पौलोमी बक्शी, मैनक डे.

उत्खनन (सीसीएल) :

जीतेश कुमार, मुकेश कुमार, अंजय कुमार, पंकज कुमार, दीपक कुमार, नीतेश राज, बसंत कुमार, पीतांबर प्रसाद यादव, अनुप कुमार भगत.

एमएस (सीसीएल) :

ए सतीश नायक, उमा शंकर, विश्वंभर लाल.

एमएम (सीसीएल) :

हिमांशु धुमांश, शैलजा पाठक.

खनन (सीसीएल) :

प्रदीप कुमार सिंह, द्वारिका प्रसाद सिंह, राजीव कुमार ठाकुर, अजीत कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार तिवारी, रमेश कुमार तिवारी, उमाशंकर कर्ण, रमेश प्रसाद मिश्रा, मुक्तेश प्रसाद, संतोष कुमार श्रीवास्तव, उज्ज्वल कुमार साह, दीपक कुमार कुलवंत, नरेश वर्मा, अजीत कुमार+ सिंह, अनुज कुमार सिंह, शशिकांत भारती, मेसा सोरेन, रमेस कुमार बेहरा, खीव राज, अमरेश प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, चिन्मय मिश्रा

शशि भूषण प्रसाद सिंह, विनय कुमार चौहान, सुधीर प्रसाद महतो, रामकृष्ण प्रसाद, राजेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, एमएम चतुर्वेदी, पार्थ सारथी भट्टाचार्या, दिलीप कुमार रजक, शिव नाथ मिश्र, प्रेमानंद बेहरा, अजय कुमार जायसवाल, रामदास सैनी, रविशंकर बघेल, चंद्र सेन सिंह जोधा, जीतेंद्र कुमार, अनुभव गौरव, शंभु प्रसाद साव, सतीश कुजूर, अाशीष तिर्की, प्रवीण कच्छप.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version