25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Marathon : कोल इंडिया रांची मैराथन नौ फरवरी को, वेबसाइट लांच

कोल इंडिया रांची मैराथन नौ फरवरी को, वेबसाइट लांच

31 जनवरी निबंधन की आखिरी तिथि

रांची. कोल इंडिया रांची मैराथन का तीसरा संस्करण नौ फरवरी को होगा. इसके लिए बुधवार को आधिकारिक वेबसाइट https://www.centralcoalfields.in/cilranchimarathon लांच की गयी. मैराथन में भाग लेने के इच्छुक धावक इस वेबसाइट पर जाकर निबंधन करा सकते हैं. वेबसाइट लांचिंग के साथ निबंधन की प्रक्रिया भी बुधवार से ही शुरू हो गयी, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी है. सीसीएल मुख्यालय में सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने वेबसाइट जारी किया. इस दौरान डीपी एचएन मिश्र, सीवीओ पंकज कुमार समेत सीसीएल के कई अधिकारी मौजूद है.

10 हजार धावकों के निबंधन का लक्ष्य

सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने बताया कि कोल इंडिया रांची मैराथन 2025 में 10 हजार धावकों के निबंधन का लक्ष्य है. रांची मैराथन 2023 के पहले संस्करण में 5700 और 2024 के दूसरे संस्करण में लगभग 8000 धावकों ने भाग लिया था.

पुरस्कार राशि बढ़ कर 35.10 लाख हुई

फुल मैराथन, हॉफ मैराथन और 10 किलोमीटर वर्ग में इस वर्ष से टॉप 10 पर रहनेवाले धावकों को पुरस्कृत किया जायेगा. इससे पहले पिछले दो वर्षों से टॉप 7 धावकों को ही पुरस्कृत किया जाता था. इसी वर्ष कुल पुरस्कार राशि 33.12 लाख से बढ़ कर 35.10 लाख रुपए कर दी गयी है.

100 से 1000 रुपये निबंधन शुल्क

मैराथन में भाग लेनेवाले एथलीटों के लिए निबंधन शुल्क भी तय कर दिया गया है. फुल मैराथन के लिए निबंधन शुल्क 1000 रुपये, हॉफ मैराथन के लिए 750 रुपये, 10 किलोमीटर के लिए 300 रुपये और 5 किलोमीटर के लिए 100 रुपये निबंधन शुल्क रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें