Ranchi News: कोल इंडिया के तीसरे मैराथन का आयोजन

Ranchi News : सुबह चार बजे से ही मोरहाबादी मैदान स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम गुलजार था. यहां कोल इंडिया के तीसरे मैराथन का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:13 AM

रांची. सुबह चार बजे से ही मोरहाबादी मैदान स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम गुलजार था. यहां कोल इंडिया के तीसरे मैराथन का आयोजन हुआ. जिसमें करीब 10 हजार से अधिक लोगों ने शिरकत की. इस मौके पर मुख्य अतिथि पद्मश्री बॉक्सर मैरी कॉम थीं. उनके साथ कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद, निदेशक कार्मिक विनय रंजन और सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने धावकों का हौसला बढ़ाया. डीजे ग्रुप की धुन पर युवा, महिला, बच्चे और बुजुर्ग झूमते रहे.

सात घंटे तक गुलजार रहा स्टेडियम : करीब सात घंटे तक पूरा स्टेडियम परिसर गुलजार रहा. करीब पांच बजे शुरू हुए फुल मैराथन (42 किमी, मोरहाबादी मैदान से पिठोरिया और वापस) में भी सैकड़ों धावकों ने हिस्सा लिया. फुल मैराथन के पुरुष वर्ग में पहला स्थान ज्ञान बाबू और महिला वर्ग में रेणु को मिला. इसके अतिरिक्त 21 और 10 किमी का प्रतियोगी मैराथन भी आयोजित हुआ. पांच किमी के चैरेटी मैराथन का आयोजन किया गया.

फुल मैराथन के विजेता को मिले 3.30 लाख रुपये

मैराथन के दौरान विजेताओं के बीच करीब 35 लाख रुपये पुरस्कार राशि के रूप में बांटी गयी. फुल मैराथन में पहले स्थान पर आनेवाले महिला और पुरुष विजेता को क्रमश: 3.30 लाख-3.30 लाख रुपये मिले. दूसरे स्थान पर रहनेवाले को दो लाख और तीसरे स्थान पर रहनेवाले विजेताओं को 1.1 लाख रुपये मिला. 21 किमी के हाफ मैराथन के विजेताओं को 2.2-2.2 लाख रुपये मिले. दूसरे स्थानवालों को 1.1 लाख और तीसरे स्थान वालों को 55 हजार रुपये मिला. 10 किमी दौड़ के विजेता को 1.1 लाख रुपये पुरस्कार मिला. दूसरे स्थानवालों को 75 हजार और तीसरे स्थान वालों को 55 हजार रुपये मिला.

21 किमी में

दौड़े

खेल सचिव

मैराथन में खेल सचिव मनोज कुमार ने भी हिस्सा लिया. इसमें आइपीएस आलोक प्रियदर्शी और डॉ निशिकांत ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने 21 किमी की दौड़ में हिस्सा लिया. बीएयू के वैज्ञानिक डॉ अबसार अहमद ने भी मैराथन में हिस्सा लिया. वह 20 से अधिक हाफ मैराथन दौड़ चुके हैं. हाफ मैराथन को 1 घंटे 49 मिनट और 25 सेकंड के प्रभावशाली समय के साथ पूरा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version