झारखंड के 11 कोल ब्लॉक की होगी नीलामी, अब तक 6 की हो चुकी है नीलामी
झारखंड के 11 कोल ब्लॉकों की नीलामी होगी, इसके लिए सूची तैयार कर ली गयी है. इससे पहले केंद्र सरकार ने 6 कोल ब्लॉकों की नीलामी कर चुकी है.
रांची : केंद्र सरकार ने मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत कोल ब्लॉक की नीलामी कर निजी हाथों में देने की बात कही है. राज्य में केंद्र सरकार द्वारा अब तक छह कोल ब्लॉक की नीलामी सफलातपूर्वक की जा चुकी है. चार अगस्त 2021 को केंद्र सरकार ने आठ कोल ब्लॉक की नीलामी करायी.
इसमें तीन कोल ब्लॉक झारखंड के हैं. झारखंड के कोल ब्लॉक में जोगेश्वर एवं खास जोगेश्वर साउथ वेस्ट पिनेक्कल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड को मिला है. वहीं रौउता कोल ब्लॉक श्री सत्या माइंस प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. बुढ़ाखाप कोयला खदान भी श्री सत्या माइंस प्राइवेट लिमिटेड को ही मिला है.
अब इन कोल ब्लॉक की होनी है नीलामी :
वृंदा एंड सिसई, चितरपुर, चोरियाटांड तिलैया, जयनगर, लालगढ़(नोर्थ), लातेहार, नोर्थ धादू, बसंतपुर, बिंजा, धुलिया नोर्थ, गावा
Posted by : Sameer Oraon