रांची. केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. वह दो दिनों तक रांची में रहेंगे. कोयला कंपनियों के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. श्री रेड्डी नौ जनवरी को सीसीएल में सिक्यूरिटी ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इसी दिन गांधीनगर कॉलोनी में मल्टी स्टोरी आवासीय परिसर के निर्माण का शिलान्यास करेंगे. 10 जनवरी को मंत्री श्री रेड्डी कांके के सुकरहुट्टू स्थित रिनपास की जमीन पर 200 बेड के अस्पताल निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. सीसीएल ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहने का निर्देश दिया है.
सीसीएल
और सीएमपीडीआइ के कार्यों की करेंगे समीक्षा
कोयला मंत्री सीसीएल और सीएमपीडीआइ के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. मंत्री श्री रेड्डी सीएमपीडीआइ में कचरे से बनाये गये शोपीस का उद्गाटन करेंगे. यहीं 5-जी लैब बनाया गया है. इसका उद्घाटन भी मंत्री करेंगे. श्री रेड्डी का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने का कार्यक्रम भी है. मुख्यमंत्री से कोयला कर्मियों की समस्याओं पर बात होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है