15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रेड जी-10 होगा जामुनदोहर बस्ती में निकलने वाला कोयला

तीन साल तक और चलेगा खदान में खनन कार्य

प्रतिनिधि, डकरा विश्व बैंक संपोषित केडीएच परियोजना में जहां जामुनदोहर बस्ती खाली कराने के बाद कोयला खनन कार्य शुरू किया गया है. भारत सरकार के कोलियरी नियंत्रण नियम 2004 के तहत सिस्टमैन सैंपलिंग और वैज्ञानिक विश्लेषण के आधार पर कहा गया कि क्षेत्र से जो कोयला निकलेगा उसका ग्रेड जी-10 होगा. ऐसे ग्रेड के लिए आधिकारिक घोषणा की गयी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जहां नया सिम-टू से कोयला निकाला जायेगा उस उत्पादित कोयला आरओएम ग्रेड जी-10 है. यह ग्रेड 26 जून से प्रभावी है. कोयला निकाले जाने के पूर्व उसका ग्रेड सार्वजनिक होने से खरीदारों को सहूलियत होगी. क्योंकि कोयले के खरीदार अपनी जरूरत के ग्रेड के हिसाब से पूंजी निवेश करते हैं. केडीएच परियोजना प्रबंधन इन दिनों न सिर्फ कोयला निकालने पर ध्यान दिया हुआ है, बल्कि कोयला निकाले जाने के बाद उसे बाजार में भरोसे के साथ व्यवसाय और खरीदारों के बीच पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचे, इसका भी ध्यान रख रहा है. जामुनदोहर में तीन साल तक खनन कार्य किया जायेगा. तीन साल बाद काम करने के लिए 269 हेक्टेयर भूमि का सर्वे कराने की योजना तैयार की गयी है. इससे प्रभावित होनेवाले ग्रामीणों के साथ बैठक कर सर्वे का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. स्थानीय ग्रामीणों और प्रबंधन के बीच समन्वय समिति बनाकर रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया गया है. एनके और केडीएच परियोजना प्रबंधन के एडवांस काम की प्रशंसा क्षेत्र में लोग करने लगे हैं. समस्या आने के पूर्व उस पर काम शुरू करने के लिए महाप्रबंधक सुजीत कुमार और पीओ अनिल कुमार सिंह ने पहल की है. जामुनदोहर बस्ती खाली कराने के मामले में बनेगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म : डकरा. केडीएच परियोजना के विस्तार को लेकर जामुनदोहर बस्ती को खाली करने पर सीसीएल प्रबंधन एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाकर कोयला मंत्रालय को भेजेगा. जिसे आधार बनाकर स्थानीय लोगों के भरोसे को जीतकर कोयला क्षेत्र का विस्तार करने पर जोर दिया जायेगा. सीसीएल मुख्यालय के निर्देश पर केडीएच परियोजना प्रबंधन ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार करने की शुरुआती तैयारी शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि पिछले 10 साल से बस्ती खाली करने की कवायद चल रही थी. लेकिन अनिल सिंह के परियोजना पदाधिकारी बनने के बाद यहां का माहौल बदल गया. बस्ती वालों ने स्वयं पहल कर अपने मकान को बस्ती से हटा लिया है. इसे सीसीएल प्रबंधन एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहा है. केडीएच पीओ को दी बधाई : केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह को बस्ती खाली कराने में अहम भूमिका निभाने के लिए बधाई संदेश मिलने लगे हैं. प्रभात खबर में गुरुवार को छपी खबर को पढ़कर सीसीएल के निदेशक तकनीकी एच दुहान ने पीओ सहित पूरी परियोजना व एनके टीम को बधाई संदेश भेजा है. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के विभिन्न श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों व कोल माइन ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने पीओ को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें