16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : एचइसी में कोयले की कमी, प्रोड्यूसर गैस प्लांट बंद

इस प्लांट को चलाने में खर्च अधिक है, प्रदूषण भी फैलता है. प्रबंधन ने फर्नेस को गैस से चलाने की योजना बनायी है.

रांची. गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे एचइसी के एफएफपी प्लांट में प्रोड्यूसर गैस प्लांट को फिलहाल बंद कर दिया गया है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि कोयले की कमी के कारण यह निर्णय लिया है. प्रोड्यूसर गैस प्लांट को चलाने में खर्च अधिक है. साथ ही प्रदूषण भी फैलता है. प्रोड्यूसर गैस प्लांट एचइसी के स्थापना काल में ही लगाया गया था. प्लांट पुराना होने के कारण बार-बार ब्रेकडाउन होता रहता था. इसके रखरखाव में अधिक खर्च आता है. प्लांट अगर पूरी तरह से चले, तभी प्रोड्यूसर गैस प्लांट को चलाने में फायदा है. इसलिए प्रबंधन ने फर्नेस को गैस से चलाने की योजना बनायी है.

प्लांट को हमेशा के लिए भी बंद किया जा सकता है

प्रोड्यूसर गैस प्लांट को आनेवाले समय में पूरी तरह बंद भी किया जा सकता है. वहीं, एचइसी के तीनों प्लांट में 15 गैस प्लांट हैं. मालूम हो कि प्रोड्यूसर गैस प्लांट एक ऐसा संयंत्र है, जो ईंधन के रूप में कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य गैसों (जैसे हाइड्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, और नाइट्रोजन) के मिश्रण का उत्पादन करता है. इसे कोयले या अन्य ठोस ईंधन को सीमित ऑक्सीजन की मात्रा के साथ जलाकर बनाया जाता है. यह गैस विभिन्न औद्योगिक प्रक्रियाओं में जैसे कि भट्ठियों, बॉयलर और गैस इंजनों में उपयोग किया जाता है.

छह हजार टन की प्रेस मशीन को दुरुस्त करने की कवायद

एचइसी में कई माह से खराब छह हजार टन की प्रेस मशीन को एक बार फिर से दुरुस्त करने की कवायद प्रबंधन ने तेज कर दी है. अधिकारी ने बताया कि एनसीएल, इसरो व अन्य कंपनियों से मिले कार्यादेश को समय पर पूरा करने के लिए मशीन को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. वर्तमान में 2650 टन की प्रेस मशीन से कार्य हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel