वनकर्मियों पर हमला, कोयला लदे पांच ट्रैक्टर ले भागे
कोयला चोरों ने मंगलवार की रात ग्रामीण महिलाओं को ढाल बनाकर वन विभाग के चंगुल से अवैध कोयला लदे पांच ट्रैक्टर लेकर भाग निकले. इस दौरान कोयला चोर व ग्रामीण महिलाओं ने वन विभाग के लोगों को लगभग एक घंटे तक घेर कर रखा.
प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग).
कोयला चोरों ने मंगलवार की रात ग्रामीण महिलाओं को ढाल बनाकर वन विभाग के चंगुल से अवैध कोयला लदे पांच ट्रैक्टर लेकर भाग निकले. इस दौरान कोयला चोर व ग्रामीण महिलाओं ने वन विभाग के लोगों को लगभग एक घंटे तक घेर कर रखा. कोयला चोरों ने वन विभाग के कर्मियों के साथ गाली गलौज व हाथापाई भी की. इसे लेकर बड़कागांव वन विभाग के वनपाल ने गिद्दी थाना में लिखित शिकायत की है. यह घटना गिद्दी थाना क्षेत्र के खपिया गांव के फुटानी चौक की है. वनपाल एके यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बड़कागांव वन क्षेत्र सहदा से ट्रैक्टर के माध्यम से खनन कर अवैध कोयले का उठाव किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर बड़कागांव के वनकर्मी वहां पर पहुंचे, तो कोयला चोर ट्रैक्टर में लदे कोयले को लेकर भागने लगे. वनकर्मियों ने कोयला चोरों का पीछा किया और रात आठ बजे के करीब खपिया गांव के फुटानी चौक में सभी पांच ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद कोयला चोरों के इशारे पर वहां लगभग 150 ग्रामीण जुट गये.इसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. स्थिति को देखते हुए वनकर्मियों ने इसकी सूचना मांडू वन विभाग व गिद्दी पुलिस को दी. मांडू वन विभाग के वनकर्मी वहां पहुंच गये. उन्होंने बताया कि कोयला चोर व ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे से अधिक वनकर्मियों को फुटानी चौक में घेर कर रखा. हो-हल्ला व हंगामा किया. इतना ही नहीं, कर्मियों के साथ उन लोगों ने हाथापाई व बदसलूकी भी की. उन्होंने बताया कि गिद्दी पुलिस कुछ देर में वहां पर पहुंची. इसके बाद कोयला चोर सभी पांच ट्रैक्टर लेकर वहां से भाग निकले. रास्ते में कोयला को गिरा दिया. हमलोगों ने उनका पीछा किया, लेकिन वे लोग पकड़ में नहीं आये. रास्ते में जो कोयला गिराया गया था. सुबह में वह गायब पाया गया. बड़कागांव के डीएसपी कुलदीप कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि बड़कागांव के वनकर्मियों ने रात में कोयला से लदे पांच ट्रैक्टर पकड़ा है. गिद्दी थाना में पुलिस बल की संख्या कम थी, लेकिन पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया. वनकर्मियों ने थाना में लिखित शिकायत की है. इसकी जानकारी हमें नहीं है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. मांडू वन विभाग के पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि वन कर्मियों ने कोयला से लदे पांच ट्रैक्टर पकड़ा था. किसी भी ट्रैक्टर में नंबर अंकित नहीं था. यह गंभीर बात है. इसकी शिकायत डीटीओ से की जायेगी. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. यह कोयला जिस फैक्टरी में गिराया जाता है. उसकी छानबीन की जा रही है. फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की जायेगी. वनकर्मियों ने बताया कि घटना स्थल पर कई साक्ष्य हमलोगों ने जुटा लिया है. हाथापाई व गाली गलौज की वीडियो रिकॉडिंग व ट्रैक्टर की तस्वीरे भी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है