23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई 31 घंटे बाद शुरू

एजीएम ने 30 अप्रैल को जीएम के साथ बैठक कर मामले का समाधान करने का दिया आश्वासन

प्रतिनिधि, पिपरवार प्रबंधन द्वारा एकेटी कंपनी को बिल रोके जाने का मामला दिन भर गरमाया रहा. इसकी वजह से रविवार को भी सीएचपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई दोपहर तीन बजे तक बंद रही. विलंब से भाड़ा भुगतान को लेकर विरोध में डंपर मालिक भी एकेटी कंपनी के साथ खड़े रहे. रविवार को सुबह में प्रबंधन की ओर से एकेटी कंपनी प्रतिनिधियों को सूचना दी गयी कि बिल पर साइन हो गया है. जल्द भुगतान हो जायेगा. काम शुरू करें. बावजूद इसके पेटी कांट्रेक्टर व डंपर मालिक एकेटी कंपनी के समर्थन में कोयला ढुलाई से इंकार कर दिये. बाद में एजीएम रंजय कुमार के पहल पर कंपनी प्रतिनिधि व पेटी कांट्रेक्टरों के साथ जीएम ऑफिस में मीटिंग हुई. जिसमें ट्रांसपोर्टरों ने आरोप लगाया कि अधिकारी बंद को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने एजीएम को बताया कि पिछले महीने भी इसी तरह की समस्या उत्पन्न हुई थी. अब कंपनी का कार्यकाल एक महीने ही बचा है. उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. एकेटी कंपनी व पेटी कांट्रेक्टरों ने आशंका व्यक्त की है कि बचरा साइडिंग में प्लेटफार्म सिफ्टिंग मामले में प्रबंधन एकेटी कंपनी के बिल से लगभग दो करोड़ की कटौती की मंशा बनाये हुए है. जिसके लिए ट्रांसपोर्ट कंपनी जिम्मेवार नहीं है. इस पर एजीएम ने 30 अप्रैल को जीएम के साथ पुन: बैठक कर मामले का समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद दोपहर तीन बजे से कोयला ढुलाई पुन: शुरू हुई. इस संबंध में एकेटी कंपनी के मैनेजर सुशील कुमार सिन्हा व पेटी कांट्रेक्टर राजेश सिंह यादव ने बताया कि अगली बैठक में यदि कोई निर्णय नहीं निकलता है तो कंपनी अनिश्चितकालीन काम बंद करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें