बकाया भाड़ा को लेकर तीन घंटे कोयला ढुलाई ठप

डंपर मालिकों ने सुबह नौ बजे लोड डंपरों को पीपल चौक के निकट खड़ा कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 12:23 AM

पिपरवार. सीएचपी-बचरा साइडिंग कोयला ढुलाई से जुड़े डंपर मालिकों ने बकाया भाड़ा भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को तीन घंटे तक कोयला ढुलाई ठप करा दी. डंपर मालिकों ने सुबह नौ बजे लोड डंपरों को पीपल चौक के निकट खड़ा कर दिया. इससे पीपल चौक से सपही नदी तक डंपरों की लंबी कतार लग गयी. डंपर मालिकों की शिकायत थी कि उन्हें चार महीने से भाड़ा का भुगतान नहीं किया गया है. इससे उनके समक्ष सब्जियां खरीदने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं. वे आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. बंद की जानकारी मिलने पर पेटी कांट्रेक्टर डंपर मालिकों से बात की. डंपर मालिकों को बताया गया कि जय अंबे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अभी तक भाड़ा भुगतान नहीं किया गया है. कंपनी ने 30 अगस्त तक भाड़ा भुगतान करने का वादा किया है. पैसा आते ही डंपर मालिकों को उनका बकाया भाड़ा का भुगतान कर दिया जायेगा. आश्वासन के बाद डंपर मालिक मान गये और दोपहर 12 बजे से पुन: कोयला ढुलाई शुरू हो गयी. मौके पर काफी संख्या में डंपर मालिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version