बढ़ा भाड़ा देने पर ही कोयले का होगा उठाव
तय भाड़ा का भुगतान करने और जरूरत पड़ने पर हड़ताल करने को लेकर शनिवार को ट्रक मालिकों की बैठक हुई.
खलारी. तय भाड़ा का भुगतान करने और जरूरत पड़ने पर हड़ताल करने को लेकर शनिवार को ट्रक मालिकों की बैठक हुई. अध्यक्षता विकास कुमार दुबे ने की. बैठक में चूरी परियोजना के रोड सेल में ट्रकों को कम भाड़ा देकर कोयला उठाव पर चर्चा की गयी. ट्रक मालिक विकास दुबे ने कहा कि सीसीएल के एनके और पिपरवार क्षेत्र के चूरी में ही कम भाड़ा देकर कोयला का उठाव किया जा रहा है. जिससे ट्रक मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है. नया कोयला का उठाव बढ़ा हुआ भाड़ा के साथ करने का निर्णय लिया गया. जिसका सभी ट्रक मालिकों ने एक स्वर में समर्थन किया. बैठक में कहा गया कि क्षेत्र के अन्य परियोजनाओं में जो तय भाड़ा लिया जा रहा है, उसे यहां भी लागू किया जायेगा. कोयला उठाव करने वाले लिफ्टर यदि बढ़ा हुआ भाड़ा नहीं देंगे तो कोयला उठाव रोकने पर सहमति बनी. जरूरत पड़ने पर ट्रक मालिकों ने हड़ताल करने की चेतावनी दी. इसी सिलसिले में चार दिसंबर को पुनः बैठक कर लिफ्टरों को भी बुलाने पर सहमति बनी. संचालन भोला पांडेय ने किया. बैठक में गुड्डू गिरी, गौतम थापा, अशोक महतो, अनुज दुबे, विनोद प्रसाद, गुड्डू सिंह, संटू सिंह, आदित्य मंगल यादव, अमित श्रीवास्तव, पप्पू सिंह, सूर्यकांत तिवारी, विक्की सिंह, सचिन बनर्जी, अमित यादव, धीरेंद्र कुमार, संजय कामत, शशि चौबे समेत कई ट्रक मालिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है