52वीं ऑल इंडिया माइंस रेस्क्यू कॉम्पिटिशन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बीसीसीएल व सीसीएल कर्मियों ने 6 पुरस्कार जीतें. इस प्रतियोगिता का आयोजन तेलंगाना के सिंगरेनी में किया गया था. झारखंड से बीसीसीएल और सीसीएल की दो-दो टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. जिसका आयोजन 10-15 दिसंबर को किया गया. इस प्रतियोगिता में देश भर से कोल कम्पनी की 10, मेटल की 7, बीसीसीएल की 2 और सीसीएल की 2 टीमों ने हिस्सा लिया. सीसीएल की ए टीम को इस प्रतियोगिता में वैधानिक परीक्षण श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ और ओवरऑल रनर अप घोषित किया गया. वहीं, सीसीएल की बी टीम के हिमांशु कुमार को इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ सदस्य के पुरस्कार प्राप्त हुआ. सीसीएल की टीम बी ने थ्योरी परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि मार्च फास्ट में पहला स्थान प्राप्त किया. सीसीएल ए का नेतृत्व आशीष राम ने किया जबकि सीसीएल बी का नेतृत्व आर एन कुलावी ने किया.
वहीं, पहली बार ऐसा था जब महिला बचाव दल ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. पुरुष टीम के साथ मुकाबला करते हुए धातु खनन टीमों के बीच समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ टीम बनीं. टीम को संध्या कुमारी ने लीड किया. वहीं, सीसीएल प्रबंधन ने इस उपलब्धि के लिए सभी सदस्यों को बधाई दी. कहा कि सीसीएल का प्रत्येक कर्मी ‘सेफ्टी फर्स्ट’ का अनुकरण करते हुए देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.