Loading election data...

कोबरा गैंग ने रांची के तीन बिल्डरों से मांगी एक-एक करोड़ की रंगदारी, एक के घर पर की बमबाजी

कोबरा गैंग ने रांची के तीन बिल्डरों और जमीन कारोबारियों से एक-एक करोड़ की रंगदारी मांगी है. जिन बिल्डरों से रंगदारी मांगी गई है, वे रांची के पुंदाग के रहने वाले हैं. गैंग ने एक घर पर बमबाजी भी कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2024 3:29 PM

Jharkhand News: कोबरा गैंग ने रांची के तीन बिल्डरों व जमीन कारोबारियों को व्हाट्स अप पर मैसेज भेज कर एक-एक करोड़ की रंगदारी मांगी है. जिन बिल्डरों से रंगदारी मांगी गयी है उनमें पुंदाग निवासी बिल्डर व जमीन कारोबारी मोहन शर्मा, डोरंडा के हीरा लाल साहू व नगड़ी निवासी अखिलेश राय शामिल हैं. वहीं पुंदाग निवासी मोहन शर्मा के घर रविवार की सुबह बाइक सवार युवक बम फेंक कर भाग गया. उक्त तीनों बिल्डरों का रियल इस्टेट का प्रोजेक्ट नगड़ी के मेराल में चल रहा है. वहीं रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने अपराधियों का पता लगाने के लिए एसआइटी का गठन कर दिया है.

  • तीनों कारोबारी रांची के पुंदाग, डोरंडा और नगड़ी के रहनेवाले हैं

  • सभी का रियल इस्टेट का प्रोजेक्ट नगड़ी के मेराल में चल रहा है

  • एसआइटी को सौंपा गया जांच का जिम्मा, जल्द होगा खुलासा : एसएसपी

क्या है मामला

बिल्डर मोहन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात उनके मोबाइल पर मैसेज आया था, उसमें एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी थी. पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी थी. वह कुछ समझ पाते की शनिवार की अलसुबह 5:40 बजे उनके घर पर एक बाइक सवार बम फेंक कर तेजी से भाग गया. उस समय वह टहलने गये थे. एक घंटे बाद जब वह घर लौटे तो कर्मचारी ने बम फेंकने की बात बतायी. घरवाले उस समय सोये थे. उजाला होने पर घरवाले और मेरे कर्मचारी ने बाहर देखा तो टाइल्स का टुकड़ा बिखरा पाया. वहीं बाउंड्री गेट के सामनेवाले दीवार पर गड्ढा के निशान मिला. इसकी सूचना मोहन शर्मा ने पुंदाग ओपी प्रभारी को दी. पुंदाग ओपी प्रभारी ने फुटेज देखा ताे पाया कि बाइक सवार एक व्यक्ति मेेरे घर पर बम फेंक भाग रहा है. मोहन शर्मा का कहना है कि वह एक बिल्डर होने के साथ ही समाजसेवी भी है. इधर बम फेंके जाने की सूचना पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता पुंदाग पहुंचे और जांच शुरू कर दी. साथ ही फुटेज निकाल कर बाइक सवार की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

तीनों कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाले स्थानीय अपराधी लग रहे हैं. एक कारोबारी ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है, अन्य ने केवल फोन से सूचना दी है. एसआइटी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. शीघ्र मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

चंदन कुमार सिन्हा, एसएसपी

Next Article

Exit mobile version