कोरोना इफेक्ट: पहले हर दिन 55 हजार किलो बिकता था मुर्गा, अब घट कर हुआ 17 हजार किलो
कोरोना वायरस का मुर्गा और अंडा बाजार पर बुरा असर पड़ा है. रांची और आसपास के इलाके ( बुंडू, तमाड़़, बेड़ो, मांडर, खूंटी, तोरपा आदि) में मुर्गा की बिक्री में 70 प्रतिशत और अंडा की बिक्री में 80 प्रतिशत की गिरावट आ गयी है.
रांची : कोरोना वायरस का मुर्गा और अंडा बाजार पर बुरा असर पड़ा है. रांची और आसपास के इलाके ( बुंडू, तमाड़़, बेड़ो, मांडर, खूंटी, तोरपा आदि) में मुर्गा की बिक्री में 70 प्रतिशत और अंडा की बिक्री में 80 प्रतिशत की गिरावट आ गयी है. इससे विक्रेता परेशान हैं. पहले जहां मुर्गा की बिक्री हर दिन लगभग 55,000 किलो होती थी, वहीं वर्तमान सिर्फ 17,000 किलो हो रही है. हाल यह है कि देसी अंडा और बतख के अंडा की बिक्री पूरी तरह से खत्म हो गयी है. कई लोग डर से इसका सेवन नहीं कर रहे हैं. केडी सिंह पॉल्ट्रीज के जीएम (सेल्स एंड परचेज) संतोष कुमार मांझी और जोहार चिकन के प्रोपराइटर सौरभ बनर्जी ने कहा कि वर्तमान में बिक्री 70 से 80 प्रतिशत घट गयी है. बिक्री पूरी तरह से ठप हो गयी है.
23 लाख की जगह पांच लाख अंडा की बिक्री : पहले जहां रांची और आसपास के इलाके में रोजाना औसतन 23 लाख अंडा की खपत होती थी. वहीं वर्तमान में इसकी बिक्री घट कर लगभग पांच लाख हो गयी है. 10 दिन पहले एक ट्रे अंडा की कीमत 175 रुपये थी. आज इसकी कीमत घट कर 130 रुपये प्रति ट्रे हो गयी है. खुदरा बाजार में मुर्गा 120 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, जबकि थोक बाजार में इसकी कीमत 50 रुपये प्रति किलो है. वहीं देसी मुर्गा खुदरा बाजार में 350 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.
चूजा से 32 से 35 दिन में तैयार होता है मुर्गा : चूजा से मुर्गा तैयार होने में लगभग 32 से 35 दिनों का समय लगता है. तब इसका वजन लगभग 1.5 से दो किलो का होता है. एक मुर्गा एक दिन मेें लगभग 200 ग्राम दाना खाता है. वर्तमान में दाना की कीमत 40 रुपये प्रति किलो है. विक्रेताओं का कहना है कि हर दिन मुर्गा बड़ी संख्या में तैयार हो रहा है, लेकिन बिक्री नहीं होने से परेशानी बढ़ गयी है.
कालमेघ, अमृता, नीम व तुलसी का सेवन करें : इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर लोगों में खौफ है. इंटीग्रेटेड मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉ एसके अग्रवाल ने बताया कि हमारे राज्य में ऐसी जड़ी-बूटी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, जो गंभीर व जटिल वायरस से बचाने में सक्षम है. कालमेध, अमृता, नीम व तुलसी का क्वाथ (काढ़ा) प्रतिदिन लेने से कोराेना वायरस से बचा जा सकता है. डॉ अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल साइंस द्वारा कालमेघ व अमृता पर शोध किया गया है, जिसमें इससे लाभ मिलने की पुष्टि भी हुई है. कालमेध, अमृता, नीम व तुलसी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को भी लाभ पहुंचा सकता है.
आर्सेनिक 30 का ज्यादा नहीं करें उपयोग : काेरोना वायरस में आर्सेनिक 30 दवा कारगर है, इससे संबंधित खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. होमियोपैथिक दवा दुकान से लोगों को यह दवा खरीदते देखा जा रहा है, लेकिन बिना लक्षण के इस दवा के उपयोग से परेशानी बढ़ सकती है. होमियोपैथिक विशेषज्ञ डॉ यूएस वर्मा ने बताया कि आर्सेनिक दवा का उपयोग वैसे लोगों को करना चाहिए, जिनको सर्दी-खांसी के साथ बार-बार प्यास लगने की समस्या हो.
कोरोना से 70% भारतीय सुरक्षित योग व जड़ी-बूटी का इस्तेमाल करें : भारत की 70 फीसदी आबादी कोरोना वायरस से सुरक्षित है. लोग हाइजीन का ध्यान रखें और विदेश से आ रहे परिजनों, एनआरआइ व पर्यटकों के संपर्क के संपर्क में आने से बचें. पांच योगासन और जड़ी-बूटी का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.
होली का पर्व लोग उमंग के साथ मनायें, हुड़दंग से बचें: उक्त बातें शनिवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. बाबा रामदेव नामकुम स्थित आचार्यकुलम स्कूल के समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्रवाद के विचार से सीख लेते हुए देश को आगे बढ़ाने की बात कही. विद्याभ्यास के साथ योगाभ्यास को जरूरी बताया. वहीं अभिभावकों को बच्चों के विकास के लिए तीन जरूरी बातों की जानकारी दी.
ठंड में बढ़ रहा कोरोना : बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना वायरस को ठंड के वातावरण में फैलने का मौका मिलता है. इससे बचने के लिए भ्रष्टिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम और भ्रामिका आसन करें. साथ ही नियमित रूप से गिलोय, तुलसी, अदरक व हल्दी का काढ़ा लें.
जरूरत पड़ने पर चाइना भी जायेंगे : बाबा रामदेव ने बताया कि कोरोना वायरस चाइना, जापान, कोरिया, इटली, थाइलैंड, मलेशिया आदि देशों में तेजी से फैल रहा है. जरूरत पड़ने पर चाइना जाकर लोगों को योगा के आसन और अन्य जरूरी उपाय बता कर कोरोना से ठीक करने की कोशिश करेंगे.