23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 10 जिलों में 4 दिन तक शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Cold Wave in Jharkhand: झारखंड के कम से कम 10 जिलों में 4 दिन तक शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप लोगों को झेलना होगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Cold Wave in Jharkhand: झारखंड के लोगों सावधान हो जाइए. मौसम ने करवट ले ली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड के कम से कम 10 जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है. जी हां, 12 से 15 दिसंबर तक इन जिलों में शीतलहर चलेगी. इस दौरान लोगों के बीमार पड़ने की संभावना है.

झारखंड के इन 10 जिलों में शीतलहर की चेतावनी

मौसम केंद्र रांची ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया है कि राज्य के पश्चिमी भागों में और उत्तर-पूर्व के कुछ जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, गुमला, सिमडेगा, रामगढ़, बोकारो और धनबाद जिले में अगले 4 दिन तक शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरी-पछुआ हवाएं चलेंगी, जिससे ठंड और प्रचंड हो जाएगा.

24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 4.5 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 26.2 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान गढ़वा में 5.4 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. रांची, जमशेदपुर, डालटेनगंज, बोकारो और चाईबासा में न्यूनतम तापमान में 1.8 डिग्री सेंटीग्रेड से लेकर 4.5 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट दर्ज की गई है.

Also Read

Kal Ka Mausam: छाया रहेगा कोहरा, सतायेगी ठंड, जानें 5 दिन तक आपके जिले में कितना रहेगा तापमान

Fact Check: जया किशोरी बनना चाहतीं थीं बॉलीवुड ऐक्ट्रेस? केआरके का दावा कितना सही, जानें

Jharkhand Weather: झारखंड में आज फिर गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठिठुरन, जानें अगले 4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

Fact Check: पंकज त्रिपाठी ने भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की? क्या है वायरल दावे का सच?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें