शीतलहर की आगोश में झारखंड, 27 जनवरी से बदलेगा मौसम, ठंड से राहत के आसार

पूरा झारखंड शीतलहर की आगोश में है. लोग ठंड से परेशान है. 24 जनवरी से कड़ाके की ठंड पड़ेगी. ऐसे में एक अच्छी खबर है कि 27 जनवरी से मौसम में बदलाव होगा, जिसके बाद ठंड से राहत के आसार हैं.

By Jaya Bharti | January 22, 2024 1:30 PM
an image

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में ठंड बरकरार है, शीतलहर चल रही है. हालांकि, धूप निकलने से थोड़ी राहत है, लेकिन रात कंपकंपा रही है. 20 जनवरी से कोहरा छंटते ही राज्यभर में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इससे पहले झारखंड में कोहरे का कहर था. कोहरे के कारण न्यूनतम तापमान चढ़ा हुआ था, लेकिन धूप नहीं निकलने के कारण दिनभर भी ठंड का एहसास हो रहा था. शनिवार से आसमान साफ है, जिसके बाद न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ गई. राज्य के कई जिलों का न्यूनतम तापमान लगातार तीसरे दिन भी आठ डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. यह 22 से 23 डिग्री सेसि हो गया. मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन और शीतलहर चलने के आसार हैं.

24 से कड़ाके की ठंड

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 24 जनवरी से झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. राजधानी सहित कई जिलों का तापमान गिरेगा. राजधानी के शहरी क्षेत्र का तापमान आठ डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. ऐसी स्थिति अगले दो-तीन दिनों तक रह सकती है. ऐसी स्थिति कई जिलों में रहेगी. इस दौरान सुबह में कहीं-कहीं धुंध छाया रह सकता है. आसमान साफ रहेगा. देर रात तक तापमान गिरेगा. दिन में अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेसि के बीच होगा.

देर रात हुई बारिश

शनिवार और रविवार की देर रात बारिश हुई है. कोल्हान और उसे सटे इलाकों में कहीं बारिश हुई है. शहरों में जहां बूंदाबांदी हुई, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में रिमझिम बारिश हुई है. रात करीब 11.50 बजे से बूंदाबांदी शुरू हुई थी.

27 से बदलेगा मौसम, राहत के आसार

27 जनवरी तक मौसम के मिजाज में बदलाव की उम्मीद नहीं है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि इस दौरान सुबह में कहीं-कहीं धुंध छाया रह सकता है. आसमान साफ रहेगा. देर रात में तापमान गिरेगा. दिन में अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेसि के बीच होगा.

Also Read: Weather Alert: झारखंड में कोहरे का कहर जारी, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Exit mobile version