Ranchi News : चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट जारी

रांची का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री रहा. कांके का न्यूनतम तापमान गुरुवार को 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा. 14 दिसंबर तक झारखंड के कई हिस्सों में शीतलहर चलने की है संभावना.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 11:37 PM

रांची. झारखंड में लगातार पारा गिर रहा है. मौसम विभाग ने 14 दिसंबर तक राज्य के कई हिस्से में शीतलहर चलने की संभावना व्यक्त की है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. खास कर अलसुबह में तापमान में भारी गिरावट आ रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि राज्य के लगभग सभी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. सुबह में बच्चों, वृद्ध व हृदय रोगियों सहित सुबह व शाम में टहलने वाले लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है.

17 दिसंबर से और बढ़ सकती है ठंड

रांची में न्यूनतम तापमान में पिछले 24 घंटे में 0.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. गुरुवार को रांची का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. बुधवार को रांची का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री था. वहीं, कांके का न्यूनतम तापमान गुरुवार को 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बुधवार को यहां का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस था. कृषि वैज्ञानिकों ने पारा गिरने से किसानों को खेतों में लगी सब्जी पर विशेष ध्यान रखने को कहा है. 17 दिसंबर से ठंड और बढ़ने की संभावना है. सुबह में घने कोहरे से परेशानी बढ़ सकती है.

सुबह में कुहासा व दिन में धूप तथा शाम में ठंड का रहेगा प्रकोप

मौसम विभाग के अनुसार, सुबह में कुहासा व धुंध का असर रहेगा. जबकि, दिन में धूप तथा शाम में ठंड रहेगी. रात में ओस गिर सकती है तथा हल्की ठंडी हवा चल सकती है. इससे न्यूनतम तापमान में और कमी आ सकती है.

दिसंबर माह में चार डिग्री तक पहुंचा है पारा

मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो दिसंबर में रांची का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वर्ष 2014 में 29 दिसंबर को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस था. वहीं, वर्ष 2018 में 18 दिसंबर को 57.8 मिमी बारिश भी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version