झारखंड में नहीं सताएगी ठंड, जानिये क्या है कारण?
ठंड के बीच एक सुकून भरी खबर है कि फिलहाल बारिश नहीं होगी.
झारखंड के लोगों को ठंड के बीच एक सुकून भरी खबर है कि फिलहाल बारिश नहीं होगी. लेकिन, आगामी पांच जनवरी, 2023 तक बादल छाये रहेंगे, पर कुहासा से राहत नहीं मिलेगी. हजारीबाग का तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, कुहासा से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. इस ठंड में जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने शनिवार को पूर्वानुमान किया था कि पांच और छह जनवरी, 2023 को राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन, अब हवा का रुख बदल गया है. इससे बारिश की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने अब पूर्वानुमान किया है कि अब पांच जनवरी तक आकाश में बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी. इस दौरान राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से ऊपर रहेगा. यह 14 डिग्री सेसि तक जा सकता है. अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेसि के बीच रहेगा. मौसम केंद्र, रांची के अनुसार दो जनवरी से पांच जनवरी तक सुबह में कोहरे या धुंध और बाद में आंशिक बादल छा सकते हैं. हालांकि, इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, रांची और उसके आसपास में सुबह में धुंध और बाद में आंशिक बादल छा सकता है. वहीं, छह और सात जनवरी, 2023 को सुबह में कोहरे या धुंध और बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहने और मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है. पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक तापमान चाईबासा में 29.8 डिग्री सेसि दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान खूंटी में 8.2 डिग्री सेसि दर्ज किया गया.