समाहरणालय कर्मियों की हड़ताल शुरू, काम प्रभावित

Ranchi News: झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय) के बैनर तले राज्य भर के समाहरणालय कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार से शुरू हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 12:31 AM

रांची. झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय) के बैनर तले राज्य भर के समाहरणालय कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार से शुरू हो गयी. राज्यभर के कर्मचारियों ने अपने-अपने जिला मुख्यालय के पास धरना-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों के काम नहीं करने से अधिकांश काम ठप रहे. दूरदराज से आये लोग जब अपना काम कराने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे, तो उन्हें काम नहीं होने से वापस लौटना पड़ा.

रांची समाहरणालय में भी हड़ताल का असर दिखा

इधर, रांची समाहरणालय में भी हड़ताल का पूरा असर दिखा. अधिकांश कार्यालयों में कर्मचारी अपनी सीट पर नहीं थे, जिससे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जबतक कर्मचारी काम पर नहीं लौटेंगे, कार्यालय आने का कोई फायदा नहीं है. रांची में संघ से जुड़े सदस्य जाकिर हुसैन स्थित पार्क के सामने में धरना पर बैठ हुए थे. अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया. संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन दुबे ने बताया कि सरकार से उनकी मांग बहुत पुरानी है. वेतनमान में कई विसंगतिया हैं, जिसके कारण उनको आर्थिक होनी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version