रांची (विशेष संवाददाता). सभी विश्वविद्यालय व कॉलेजों में विकसित भारत चैलेंज प्रतियोगिता में प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन में चयनित विद्यार्थी विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में शामिल हो सकेंगे. यह कार्यक्रम 11 व 12 जनवरी 2025 को नयी दिल्ली में होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजेताओं से सीधे संवाद करेंगे. यूजीसी ने सभी विवि में माय भारत पोर्टल में पांच दिसंबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन करा कर इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है. इस बाबत सभी विवि के कुलपति व कॉलेजों के प्राचार्य को यूजीसी सचिव प्रो मनीष जोशी ने पत्र भेजा है. इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं.
संजय सिंह बने राजनीतिशास्त्र विभाग के हेड इंचार्ज
रांची. रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर संजय कुमार सिंह को हेड इंचार्ज बनाया गया है. इन्हें वित्तीय शक्ति भी दी गयी है. श्री सिंह एक दिसंबर 2024 से नियमित विभागाध्यक्ष की नियुक्ति होने तक अपना कार्य देखेंगे. कुलपति के आदेश पर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. उल्लेखनीय है कि वर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ बागेश चंद्र 30 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.प्रश्न पत्र मामले में दो शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण
रांची विश्वविद्यालय में इस वर्ष जुलाई माह में पीजी को दो विषयों (केमेस्ट्री और इकोनॉमिक्स) में प्रश्न पत्र नहीं छपने के कारण परीक्षा हॉल से परीक्षार्थियों के वापस लौटने के मामले में विवि प्रशासन ने दो शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. बताया जाता है कि इन शिक्षकों को प्रश्न पत्र सेट करने की जिम्मेवारी मिली थी. लेकिन परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद भी प्रश्न पत्र समय पर सेट नहीं हो सका था. मालूम हो कि इस मामले में विवि प्रशासन द्वारा पूर्व में ही परीक्षा नियंत्रक व संबंधित विभागाध्यक्ष से भी जवाब मांगा जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है