राजभवन ने अब राज्य के अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की कक्षा के लिए नियुक्त शिक्षकों की जानकारी विश्वविद्यालय से मांगी है. राजभवन ने इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र लिखकर नियुक्ति की जानकारी देने को कहा है. इससे पहले राजभवन ने इस संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को पत्र लिखा था. राजभवन के पत्र के आलोक में जैक ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिख कर दो दिन में जानकारी देने को कहा था, लेकिन 50 फीसदी कॉलेजों ने जानकारी नहीं दी.
राजभवन द्वारा विवि को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि जैक अध्यक्ष द्वारा दी गयी जानकारी में कहा गया है कि अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट शिक्षक की नियुक्ति जैक द्वारा नहीं की जाती है. कॉलेज प्रबंधन समिति के स्तर से शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है. इसके लिए जैक की ओर से कोई अनुशंसा भी नहीं की जाती है. ऐसे में विवि द्वारा कॉलेजों में नियुक्त शिक्षक व कर्मियों की जानकारी उपलब्ध करायी जाये.
राज्य में वर्तमान में 55 अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई होती है. इनमें से 30 कॉलेजों ने ही जैक को जानकारी उपलब्ध करायी थी. कुछ कॉलेजों द्वारा दी गयी जानकारी फॉर्मेट के अनुरूप नहीं थी. जैक ने कॉलेजों द्वारा दी गयी जानकारी व अपनी बात से राजभवन को अवगत करा दिया था.