22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआईटी मेसरा के 70वें स्थापना दिवस का रंगारंग आगाज, बॉलीवुड गानों पर जमकर झूमे छात्र

रांची के प्रतिष्ठित संस्थान बीआईटी मेसरा में 70 वें स्थापना दिवस का आगाज हुआ. स्थापना दिवस की पूर्व संध्या में सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

रांची : बीआईटी मेसरा में 70 वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या को कार्यक्रम आयोजित हुई. इस कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे संस्थान के कैंट हॉल में हुई. इस दौरान कार्यक्रम में संस्थान के कुलपति, प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना, डीन डॉ भास्कर कर्ण सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.

बीआईटी मेसरा में मनाया जाएगा 70 वां स्थापना दिवस

रांची के बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान(बीआईटी मेसरा) 15 जुलाई को अपना 70 वां स्थापना दिवस मनाएगा. स्थापना दिवस की पूर्व संध्या को संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत बीआईटी प्रार्थना से हुई जिसके बाद प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना ने सभी को सम्बोधित किया. इस मौके पर संस्थान के पूर्व छात्रों को भी निमंत्रित किया गया था.

पूर्व छात्र करें कॉलेज से संबंध स्थापित

प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना ने पूर्व छात्रों से आग्रह किया पूर्व छात्र अपने कॉलेज से संबंध स्थापित करें. कार्यक्रम की शुरुआत सास्कृतिक कार्यक्रमों से हुई. स्थानीय कलाकारों के एक ग्रुप संकल्प ने स्वागत नृत्य किया. इसके बाद तापस ग्रुप द्वारा शास्त्रीय कथक नृत्य की प्रस्तुति की गई. संस्थान के पूर्व छात्रों द्वारा एक प्रस्तुति दी गई. प्रस्तुति के बाद इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों से बातें की गई और छात्रों ने अपनी यादें लोगों से साक्षा किए.

बॉलीवुड गानों की धुन में झूमे छात्र

युवा कलाकार अब्दुल रजीक ने बॉलीवुड के गानों से समा बांध दिया. अब्दुल ने पहले भी मैं, रमता जोगी और बुल्लेया जैसे गानों को गाया जिसपर छात्र झूमते नजर आए. इसके बाद कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. समारोह का अंत पूर्व छात्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंध के एसोसिएट डीन श्री विशाल एच. शाह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. 15 जुलाई को संस्थान अपना 70 वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा.

Also Read : प्रभात खबर स्थापना दिवस पर 14 अगस्त तक कोल्हान में 1 लाख पौधे लगाने की लक्ष्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें