Ranchi Christmas bazar : लुभा रहे रंग-बिरंगे स्टार और क्रिसमस ट्री
Ranchi News : पुरुलिया रोड, चर्च कॉम्प्लेक्स, बहुबाजार, डोरंडा, हिनू, अपर बाजार सहित कई जगहों पर क्रिसमस से जुड़ी सामग्री बिकनी शुरू हो गयी है.
रांची. क्रिसमस आने में अभी 14 दिन शेष है, लेकिन इसके बाजार सज गये हैं. पुरुलिया रोड, चर्च कॉम्प्लेक्स, बहुबाजार, डोरंडा, हिनू, अपर बाजार सहित कई जगहों पर क्रिसमस की सामग्री बिकनी शुरू हो गयी है. चौक-चौराहों पर क्रिसमस की रौनक है. रंग-बिरंगे स्टार और क्रिसमस ट्री लुभा रहे हैं. क्रिसमस ट्री, चरनी, म्यूजिकल व लाइटिंग सांता, सांता कैप, सांता सेट, बॉल जैसे आइटम बिक रहे हैं. ज्यादातर आइटम, केरल, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली से मंगाये गये हैं. बाजार में सांता क्लाॅज के साथ-साथ छोटे-बड़े डिजाइन में स्टार, क्रिसमस ट्री, रेनडियर, बॉल, गिफ्ट बॉक्स, रोलेक्स रिबन के अलावा कई गिफ्ट आइटम बिक रहे हैं.
सजी-सजायी चरनी खास
अलग-अलग दुकानों में क्रिसमस को लेकर प्लेन चरनी और उसके सजाने के सामान अलग से बिक रहे हैं. बाजार में सबसे ज्यादा सजी-सजाई चरनी की डिमांड है. प्लेन चरनी में रखने के लिए बालक यीशु के अलावा कई छोटी प्रतीकात्मक प्रतिमाएं अलग-अलग बिक रही हैं. इसे क्रिप सेट कहा जाता है, जिसकी रेंज 450, 650, 850 और 925 रुपये तक है. इसके अलावा सजी-सजायी चरनी भी बाजार में बिकने लगी है. चरनी में सजाने वाली सामग्री 100-1000 रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं.सबसे ज्यादा क्रिसमस ट्री की डिमांड
राजधानी के बाजार में सबसे ज्यादा क्रिसमस ट्री की डिमांड है. इसको लेकर बाजार में एक से बढ़कर एक क्रिसमस ट्री उपलब्ध हैं. इसमें नॉर्मल क्रिसमस ट्री, ताइवान क्रिसमस ट्री, प्लेन पाइन क्रिसमस ट्री, स्नो पाइन क्रिसमस ट्री, स्नोे पाइन क्रिसमस ट्री, स्नो लीफ चेरी क्रिसमस ट्री, फैंसी क्रिसमस ट्री, चेरी स्नो ट्री, लाइट क्रिसमस ट्री, स्नो आइस क्रिससम ट्री जैसी वेराइटी हैं. सभी क्रिसमस ट्री सजे-सजाये हुए हैं. क्रिसमस ट्री पांच इंच से 10 फीट तक की ऊंचाई में उपलब्ध हैं. इसकी कीमत 200 से 11000 रुपये के बीच है. दुकानदारों ने बताया कि इस बार क्रिसमस बाजार में नॉर्मल क्रिसमस ट्री पांच से छह फीट, ताइवान क्रिससम ट्री चार से आठ फीट, प्लेन पाइन क्रिसमस ट्री 90-240 सेंटीमीटर, स्नो पाइन क्रिससम ट्री 90-300 सेंटीमीटर, स्नो लीफ चेरी क्रिसमस ट्री चार-छह फीट, फैंसी क्रिसमस ट्री चार-आठ फीट, चेरी स्नो क्रिसमस ट्री चार-सात फीट, लाइट क्रिसमस ट्री चार-छह फीट, स्नो आइस क्रिसमस ट्री चार- पांच फीट में उपलब्ध हैं. क्रिसमस ट्री विथ गिफ्ट बॉक्स, क्रिसमस ट्री विथ बेल, गिफ्ट बॉक्स डेकोरेशन, क्रिसमस ट्री विथ लाइटिंग भी खास हैं.गिफ्ट आइटम हैं खास
क्रिसमस को लेकर बाजार में एक से बढ़कर एक गिफ्ट आइटम बिक रहे हैं. क्रिसमस में बच्चों को खास तोहफे का इंतजार रहता है. इसलिए बाजार में उपलब्ध लाइटिंग सांता, डांसिंग सांता, स्टैंडिंग सांता, रीड, एलइडी कैडल सेट, वुडेन फ्रेम, बाइबल कोटेशन फ्रेम, बाइबल बैग, की-रिंग, कार्ड, झूमर सहित कई आइटम तोहफे के तौर पर दिये जा सकते हैं. दुकानदारों के अनुसार क्रिसमस पर सबसे ज्यादा बच्चों को सांता कैंप और डांसिंग सांता गिफ्ट किया जाता है. इसलिए सांता स्टैच्यू की कई वेराइटी बाजार में उपलब्ध हैं. छोटे सांता की रेंज 100-550 रुपये के बीच है. वहीं स्टैंडिंग सांता 500-550 रुपये, रीड 100-775 , कैंडल सेट 90-160, बैग बाइबल 300-1650, बाइबल कोटेशन विथ वुडेन फ्रेम 550-1700, मेरी क्रिसमस लिखी की-रिंग 15-100, कार्ड 25-110 और झूमर 100-5000 रुपये तक में सबसे ज्यादा बिकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है