चल यार पैडल मार

साइकिलिंग से रक्तचाप, तनाव, अनिद्रा और हृदय रोग जैसी बीमारियों से आदमी आराम से दूर रह सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 12:26 AM

विश्व साइकिल दिवस आज

रांची (अभिषेक रॉय). साइकिल आधुनिक दौर में हमारी जीवनशैली से दूर होती चली गयी. लेकिन, आज बदली जीवनशैली के कारण कई बीमारियां लोगों को परेशान कर रही हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञ इन बीमारियों से निजात दिलाने के लिए लोगों को साइकिलिंग की सलाह दे रहे हैं. उनका कहना है कि साइकिलिंग से रक्तचाप, तनाव, अनिद्रा और हृदय रोग जैसी बीमारियों से आदमी आराम से दूर रह सकता है. यही कारण है कि साइकिल की सवारी अब जरूरत के साथ-साथ शौक में बदल गयी है. फुरसत के पलों में लोग स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ हरित क्रांति की जागरूकता के लिए साइकिलिंग कर रहे हैं. वहीं, युवा आज भी साइकिलिंग करते हुए प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में अपनी पहचान बना रहे हैं. आज विश्व साइकिल दिवस है. इसे साइकिलिंग के माध्यम से स्वास्थ्य, समानता और स्थिरता को बढ़ावा देने के थीम पर मनाया जायेगा.

एशियन चैंपियनशिप में बनायी जगह

लोहरदगा की सरिता कुमारी प्रोफेशनल साइकिलिंग में बड़ा नाम है. हाल ही में साइकिलिंग के दम पर एशियन चैंपियनशिप में अपनी जगह बनायी है. अगस्त में चैंपियनशिप का आयोजन चीन में होगा. इंडिया से चुने गये विभिन्न साइकिलिस्ट में से सरिता ने सबसे बेस्ट टाइमिंग निकाल कर अपनी जगह बनायी है. पूर्व में सरिता साइकिलिंग के कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बना चुकी है. नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी साइकिलिंग वेलोड्रम स्टेडियम में साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित 43वीं सीनियर और 30वीं जूनियर एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप 2023-24 में सरिता कुमारी ने वीमेन जूनियर टाइम ट्रायल स्पर्धा में 500 मीटर की दूरी 36.577 सेकंड में पूरा कर कांस्य पदक हासिल किया था.

जूनियर रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता

बोकारो के नारायण महतो भी पुरुष वर्ग में राष्ट्रीय साइकिलिस्ट के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. नारायण ने 27वीं नेशनल सीनियर, जूनियर और सब जूनियर रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. चैंपियनशिप का आयोजन सिन्नर नासिक में हुआ, जिसमें नारायण महतो को गोल्ड मेडल मिला. इससे पहले भी नारायण कई प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं. गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय टीम स्प्रिंट में कांस्य पदक और जयपुर व आंध्र प्रदेश में आयोजित ट्रैक प्रतियोगिता में रजत और कांस्य पदक जीत चुके हैं. फिलहाल नारायण जेएसएसपीएस में प्रशिक्षु हैं. आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

झारखंड के खिलाड़ियों ने जीते हैं पदक

झारखंड की संतोषी, सरिता कुमारी और पुष्पा कुमारी पटियाला के खेलो इंडिया सेंटर में प्रशिक्षण ले रही हैं. वहीं अभिमन्यु असम की एकेडमी में साइकिलिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं. राज्य में साइकिलिंग का कोई ट्रेनिंग सेंटर नहीं होने के कारण ये खिलाड़ी अपने घर से काफी दूर प्रतिभा निखार रहे हैं. रांची के जेएसएसपीएस में युवाओं को साइकिलिंग की ट्रेनिंग दी जाती है. संतोषी, सरिता व पुष्पा रांची में हुई प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीत चुकी हैं. राज्य के खिलाड़ियों को साइकिलिंग से जुड़ने में झारखंड साइकिलिंग संघ प्लेटफाॅर्म उपलब्ध करा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version