29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी पीएम पद के अंतिम दौर में झारखंड आ रहे हैं : झामुमो

झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 19 मई को जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मऊभंडार (घाटशिला) आ रहे हैं.

रांची. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 19 मई को जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मऊभंडार (घाटशिला) आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप 2014 में पहली बार इस देश में प्रधानमंत्री बने और अब 10 वर्ष बीत जाने के बाद प्रधानमंत्री पद के अंतिम दौर में झारखंड आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां पीएम जा रहे हैं, वहां देश की सबसे बड़ी ताम्र संपदा है. वहां पर देश की प्रतिष्ठित हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड स्थित है, जो मऊभंडार में ही है. हिन्दुस्तान कॉपर का राखा तांबा खान, सुरदा तांबा खान, मुसाबनी तांबा खान से ही हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड चलता है. पर केंद्र सरकार की नीतियों के कारण ये बंद हो गयी हैं. हजारों श्रमिक और उनके परिवार दाने-दाने को मोहताज हैं. पर यहां के सांसद भी बार-बार झूठ बोलते रहे कि उत्पादन शुरू करायेंगे. पर आज तक चालू नहीं हुआ. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सांसद द्वारा वर्ष 2014 में धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भूमिपूजन किये एवं शिलापट्ट लगाये, जिसमें आज तक एक भी ईंट नहीं जोड़ा गया.जमशेदपुर से विगत 15 वर्षों से भाजपा के सांसद रहे कोई ऐसा काम किया हो, जिसकी पीएम चर्चा कर पायेंगे. 10 वर्षों से झूठ और भ्रम फैला कर श्रमिकों, किसानों को उसकी दुर्गति पर छोड़ कर केवल और केवल समाज में विद्वेष एवं टकराव करा कर शांति भंग करना ही यहां की नियति बन चुकी है. 25 मई को जमशेदपुर के प्रबुद्ध मतदाता मंडल भाजपा को अपने निर्णय से अवगत करवा देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें