Loading election data...

Ranchi Flight Fare: दिवाली पर रांची आना हुआ महंगा, बढ़ गया फ्लाइटों का किराया

Ranchi Flight Fare : दिवाली में रांची आने वालों को अपनी जेबें ढीली करनी पड़ेगी. जी हां, दिवाली के दिन यानी 31 अक्टूबर को फ्लाइट से रांची आने वालों को टिकट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये अधिक देने पड़ रहे हैं.

By Kunal Kishore | October 28, 2024 9:21 AM
an image

Ranchi Flight Fare : दिवाली और छठ को लेकर लोग अपने घर जाने को लेकर उत्साहित है. लेकिन ये खबर उनके लिए अच्छी नहीं है. दरअसल, दीपावली के दिन यानी 31 अक्तूबर को फ्लाइट से रांची आनेवाले यात्रियों को महंगा टिकट खरीदना पड़ रहा है.

दिल्ली, मुंबई से रांची आने का किराया 15 हजार तक बढ़ा

बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई से रांची आनेवाले यात्रियों को आम दिनों की अपेक्षा तीन से 15 हजार रुपये तक अधिक देना पड़ रहा है. 31 अक्तूबर को बेंगलुरु-रांची डायरेक्ट फ्लाइट का किराया 10,650 से 25239 रुपये, दिल्ली-रांची का किराया 10,119 से 19998 रुपये, मुंबई-रांची का किराया 17364 से 19728 रुपये, हैदराबाद-रांची का किराया 8156 से 12776 रुपये, कोलकाता-रांची का किराया 4547 से 5702 रुपये, चेन्नई-रांची का किराया 12599 से अधिक, गोवा-रांची का किराया 17088 रुपये से अधिक, पटना-रांची का किराया 3115 रुपये से अधिक, अहमदाबाद-रांची का किराया 12227 रुपये से अधिक व भुवनेश्वर-रांची का किराया नन-स्टॉप फ्लाइट में 6161 रुपये से अधिक है.

Also Read: Jharkhand News: रांची एयरपोर्ट से शुरू होगी इन 2 शहरों के लिए सीधी विमान सेवा, समय और किराया को लेकर ये है अपडेट

Also Read: Chhath Puja Special Train: छठ पूजा में झारखंड-बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की दी सौगात

Exit mobile version