23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमर्स से स्नातक शिक्षकों को अब तक नहीं मिली प्रोन्नति

राज्य के मध्य विद्यालयों में कार्यरत कॉमर्स स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को अब तक प्रोन्नति नहीं मिली है. हाइकोर्ट के आदेश के अनुरूप कॉमर्स स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को सामाजिक विज्ञान के शिक्षक के पद पर प्रोन्नति देना है.

रांची (प्रमुख संवाददाता). राज्य के मध्य विद्यालयों में कार्यरत कॉमर्स स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को अब तक प्रोन्नति नहीं मिली है. हाइकोर्ट के आदेश के अनुरूप कॉमर्स स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को सामाजिक विज्ञान के शिक्षक के पद पर प्रोन्नति देना है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) को पत्र लिखा है. जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि विद्यालयों में वाणिज्य स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को सामाजिक विज्ञान कोटि के पदों पर प्रोन्नति देने का निर्देश दिया गया था. शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं दिये जाने के कारण हाइकोर्ट में अवमाननावाद दायर किया गया है. पत्र में कहा गया है कि विभागीय निर्देश के बाद भी अपेक्षित कार्रवाई नहीं करना कार्य के प्रति उदासिनता, विभागीय निर्देश की अवहेलना व कर्तव्यहीनता का परिचायक है. पत्र में कहा गया है कि संबंधित जिलों के द्वारा फरवरी 2024 तक प्रोन्नति का कार्य पूर्ण कर लेने के संबंध में अंडरटेकिंग भी दिया गया था. सभी जिलों को प्रोन्नति का कार्य पूर्ण कर इसकी जानकारी निदेशालय को देने को कहा गया है.

पिछले वर्ष अगस्त में दिया गया था निर्देश

शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर पिछले वर्ष अगस्त में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा पत्र भेजा गया था. जिसमें शिक्षकों की प्रोन्नति की प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा गया था, इसके बाद भी जिला स्तर पर प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें