रांची के हरिओम टावर से कूदकर मारवाड़ी कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं

रांची के हरिओम टावर से कूदकर एक मरवाड़ी कॉलेज के छात्र ने आत्महत्या कर ली. उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें उन्होंने लिखा था मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था. मेरा दिमाग काम नहीं करता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 12:46 AM

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित हरिओम टावर से छलांग लगाकर अंकित नामक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार की रात करीब 10 बजे की है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस अंकित के जीवत होने की आस में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक ने आत्महत्या से पहले दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर अपनी जेब में रख लिया था. एक सुसाइड नोट में लिखा था सॉरी , मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था. मेरा दिमाग काम नहीं करता है. सॉरी मेरे साथ किसी ने कोई गलती नहीं की है. मुझे मेरा भविष्य नहीं दिख रहा था. किसी को कोई ब्लेम नहीं करना. सब साथ मिलकर रहना. किसी को कोई परेशान नहीं करना. परिवार में सब साथ एक हैप्पी फैमिली की तरह रहना और दादी का ध्यान रखना. वहीं दूसरे सुसाइड नोट में लिखा है- मेरे चलते किसी को कोई परेशान नहीं करना. मुझसे अब और नहीं हो रहा है. बहुत महीने से ट्राइ कर रहे हैं, लेकिन नहीं हो रहा है. अंत में उसने दोनों सुसाइड नोट में अपने परिवार के मोबाइल नंबर का उल्लेख था. जिसके माध्यम से पुलिस ने संपर्क कर घटना की सूचना परिजनों को दी.

15 दिन पहले दादा का हुआ था निधन

घटना की सूचना मिलने के बाद सबसे पहले अंकित का फुफेरा भाई अमित अस्पताल पहुंचा. इसने बताया कि अंकित मारवाड़ी कॉलेज में बीकॉम का छात्र था. वह रवि स्टील चौक के समीप रहता था. उसका एक भाई और तीन बहन है. वह मूल रूप से लातेहार का रहने वाला है. करीब 15 दिन पहले ही उसके दादा का निधन हुआ था. वह हाल में गांव लौटा था. शाम को वह मोबाइल घर में छोड़कर निकल गया था. अमित ने बताया कि अंकित को कोई परेशान नहीं था. अंकित ने पढ़ाई की वजह से परेशान होकर या किसी दूसरे कारण से आत्महत्या की है, यह अभी परिवारवालों के लिए पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है. अमित के परिवार की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसके पिता पेशे से ड्राइवर हैं.

Also Read: रांची के व्यवसायी राजेश पॉल हत्याकांड में पुलिस ने जारी की आरोपी तस्वीर, सूचना देने वाले को मिलेगा 50 हजार रुपये का इनाम

अस्पताल पहुंचने के पिता भी हुए बेहोश

घटना की सूचना मिलने के बाद जब अमित के पिता सदर अस्पताल पहुंचे, तो अस्पताल के बाहर ही अपने पुत्र की मौत की खबर पाकर बेहोश हो गये. इसके बाद परिजनों ने उन्हें उठाकर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया.

नीचे गिरने की आवाज सुनकर निकले दुकानदार

हरिओम टावर से अंकित ने जब छलांग लगायी, तब यहां की अधिकांश दुकानें बंद हो चुकी थीं. लेकिन नीचे गिरते ही धड़ाम की आवाज सुनते ही कुछ दुकानदार बाहर निकले. दुकानदारों ने बताया कि युवक ने तल्ले से छलांग लगाया था. यह स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन नीचे गिरने के वह काफी दूर तक चला गया था.

Next Article

Exit mobile version